निफ्टी 10081 के रिकॉर्ड हाई पर, सेंसेक्स ने भी छुआ 32584 का स्तर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 जुलाई 2017

निफ्टी 10081 के रिकॉर्ड हाई पर, सेंसेक्स ने भी छुआ 32584 का स्तर

sensex-nifty-at-its-record-high फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी न करने के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में निफ्टी पहली बार 10050 के स्तर के पार खुला है। वहीं, सेंसेक्स ने भी 32584 का उच्चतम स्तर छुआ है। साथ ही बैंक निफ्टी की भी रिकॉर्ड ओपनिंग देखने को मिली है। करीब 9.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 173 अंक की तेजी के साथ 32555 के स्तर पर और निफ्टी 60 अंक की तेजी के साथ 10080 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। जुलाई महीने के वायदा बाजार की एक्सपायरी के कारण आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.58 फीसद और स्मॉलकैप में 0.54 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को बरकरार रखने के चलते बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए है। इसका असर आज एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 0.10 फीसद की बढ़त के साथ 20069 के स्तर पर, चीन का हैंगसैंग 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 27061 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 2439 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन का शांघाई 0.33 फीसद की कमजोरी के साथ 3237 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बुधवार को अमेरिका में ब्याज दरों को यथागत रखने के चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 21711 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.03 फीसद की बढ़त के साथ 2477 के स्तर पर और नैस्डैक 0.16 फीसद की तेजी के साथ 6422 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो गुरुवार को निफ्टी बैंक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इसने 24882.75 का रिकॉर्ड स्तर हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर (1.79 फीसद) में देखने को मिल रही है। वहीं, ऑटो (0.47 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.84 फीसद), एफएमसीजी (0.30 फीसद), आईटी (0.90 फीसद), मेटल (0.05 फीसद) और फार्मा (0.17 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 44 हरे निशान में और 7 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और आईशर मोटर्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट सिप्ला, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को और इंफ्राटेल के शेयर्स में है। गुरुवार को निफ्टी में शुमार नौ कंपनियों के वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही के नतीजे जारी होंगे। इनमें डॉ रेड्डी, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति, आइडिया, आईडिएफसी बैंक, रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: