पत्रकार हत्यांकांड मामले में शहाबुद्दीन की पेशी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

पत्रकार हत्यांकांड मामले में शहाबुद्दीन की पेशी

shahabuddin-in-court
मुजफ्फरपुर 04 जुलाई, कई आपराधािक मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की आज बिहार के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की मुजफ्फरपुर की विशेष अदालत में पेशी हुई। सीबीआई के प्रभारी विशेष न्यायाधीश अमित कुमार दीक्षित की अदालत में यहां तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व सांसद की पेशी हुई। पत्रकार हत्याकांड की जांच की जिम्मेवारी संभाल रही सीबीआई ने पूर्व सांसद की पॉलिग्राफी, नार्को और ब्रेन मैपिंग जांच कराये जाने की मांग की थी, जिस पर अदालत ने पूर्व सांसद से जांच के लिए सहमति या असहमति पर लिखित जवाब देने को कहा है। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 15 जुलाई निर्धारित की है। इस मामले में मो. शहाबुद्दीन की इससे पहले भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: