दुमका : तीसरी सोमवारी तक कुल 10, 36, 209 श्रद्धालु भक्तों ने आस्था की डूबकी लगायी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 जुलाई 2017

दुमका : तीसरी सोमवारी तक कुल 10, 36, 209 श्रद्धालु भक्तों ने आस्था की डूबकी लगायी


  • फौजदारी बाबा वासुकिनाथ महादेव के दरबार में 

somwari-basukinath
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी तक बाबा वासुिकनाथ धाम में कुल कांवरियों की संख्या 10, 36, 209 (दस लाख छत्तीस हजार दो सौ नौ) रही। अब तक 28, 216 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से बाबा पर जलार्पण किया।  8, 300 डाकबमों बाबा पर जल चढ़ाया। जलार्पण काउण्टर से 2, 37, 439 व  निकास द्वार से 7, 62, 254 ने फौजदारी बाबा का जलाभिषेक किया। 10 जुलाई को प्रारंभ श्रावणी मेला से तीसरी सोमवारी तक कुल 1, 4, 29 ग्राम चाँदी का द्रव्य चढ़ाया गया। इसी तरह 2-2 ग्राम के 3 अदद सोने के सिक्कों सहित  5-5 ग्राम चांदी के कुल 72 अदद व 10-10 ग्राम के कुल 66 अदद चाँदी के सिक्कों की बिक्री की गई। प्राप्त समाचार के अनुसार 24 जुलाई तक 27, 19, 785 रुपये  (सताईस लाख उन्नीस हजार सात सौ पचासी) रुपये बतौर चढ़ावा प्राप्त हुए। इनमें गोलक से 10, 35, 130 रुपये, दान पेटी से 12, 36, 500 रुपये, जलार्पण काउण्टर से 1, 07, 545 रुपये व  अन्य स्त्रोतों  से 3, 40, 610 रुपये प्राप्त हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: