सोनिया के पुत्रमोह में डूब रही है कांग्रेस : रूपाणी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2017

सोनिया के पुत्रमोह में डूब रही है कांग्रेस : रूपाणी

sonia-s-daughter-is-drowning-in-the-congress--chief-ministe
पालनपुर, 30 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के पुत्रमोह की वजह से डूब रही है। श्री रूपाणी ने सर्वाधिक बाढग्रस्त बनसाकांठा और पाटन जिलो के आज से शुरू हुए अपने पांच दिवसीय दौरे के पहले दिन कहा कि श्रीमती गांधी का अपने बेटे राहुल गांधी से इतना मोह है कि इसकी वजह से उन्होंने पूरी पार्टी को डूबा दिया है। गुजरात में आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के छह विधायकोें के इस्तीफे और पार्टी की ओर से भाजपा सरकार पर विधायकों को धमकाने और उनकी खरीदफरोख्त का आरोप लगाये जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कांग्रेस छोड कर आये नेता ही कह रहे हैं कि पार्टी की हालत बेहद खराब है और वहां कोई भी किसी की बात मानने अथवा नियम मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज गुजरात भीषण बाढ़ से जूझ रहा है और कांग्रेस ने सोनिया के सलाहकार अहमद पटेल को राज्यसभा में भेजने के लिए बाढग्रस्त इलाके के विधायकों को बेंगलोर केे भव्य रिसार्ट में भेज दिया है। पार्टी को गुजरात के बाढ की कोई फिक्र नहीं है। जल्द ही कांग्रेस पार्टी भी इस बाढ़ में डूब जाएगी। मुख्यमंत्री ने आज थरा के खारिया गांव जहां एक ही परिवार के 17 लोग मारे गये थे का भी दौरान किया। उन्होंने पीडित परिजनों से मुलाकात की। वह धानेरा और कुछ अन्य स्थानों पर गये और पालनपुर के कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक भी की।

कोई टिप्पणी नहीं: