दुमका : बैद्यनाथधाम में अप्रत्‍याशि‍त भीड़ की नि‍कासी के लि‍ए 15 जुलाई से 09 अगस्‍त, 2017 तक स्‍पेशल ट्रेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जुलाई 2017

दुमका : बैद्यनाथधाम में अप्रत्‍याशि‍त भीड़ की नि‍कासी के लि‍ए 15 जुलाई से 09 अगस्‍त, 2017 तक स्‍पेशल ट्रेन

spacial-train-for-baidyanath-dham
श्रावणी मेला-2017 के दौरान बैद्यनाथधाम में तीर्थयात्रि‍यों की अप्रत्‍याशि‍त भीड़ की नि‍कासी के लि‍ए 15 जुलाई  से 09 अगस्‍त, 2017 तक एक और स्‍पेशल ट्रेन नं. 08603ध्08604 राँची-भागलपुर अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल चलाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 08603 राँची-भागलपुर अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल ट्रेन 15 जुलाई .से 08. अगस्त 2017 तक प्रत्‍येक मंगलवार व शनि‍वार को राँची से 12.15 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 03.45 बजे भागलपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 08604 भागलपुर-राँची अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल 16.जुलाई से 09. अगस्त .2017 तक प्रत्‍येक बुधवार व रवि‍‍वार को भागलपुर से 16.55 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 07.25 बजे राँची पहुँचेगी। उल्‍लेखनीय है कि‍ 08603ध्08604 राँची-भागलपुर अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल सुलतानगंज में अप व डाउन दोनों दि‍शा में दो (02) मि‍नट के लि‍ए रुकेगी। यह ट्रेन मार्ग में बोकारो स्‍टील सि‍टी, पाथरडीह, धनबाद, चि‍त्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा व कि‍ऊल स्‍टेशन होते हुए चलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: