सावंरदा में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

सावंरदा में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

status-is-tense-in-savarada-but-under-control
जयपुर 13 जुलाई, राजस्थान में नागौर जिले के सावंरदा में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी आनंद पाल सिंह के अंतिम संस्कार के बाद स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन आर के रेड्डी ने बताया कि सावंरदा में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है तथा अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नही मिली है। उन्होंने बताया कि सावरंदा में आज सायं ढाई घंटे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी। उन्होंने कहा कि एहतियातन सावंरदा में अतिरक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है। उन्होंने बताया कि सावंरदा में कल रात हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने वहां मौजूद बाहरी लाेगों को हटा दिया। सावंरदा में अभी भी इंटरनेट सेवाएं शुरू नही की गयी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सावंरदा में हिंसा फैलाने के संबंध में पांच मुकदमें दर्ज करने के साथ 251 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस बल ने भी रेल पटरियों के क्लिप उखाडने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है तथा निजी गाडियों के मालिकों ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज कराये है। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों द्वारा की गयी हिंसा में पुलिस के 22 जवानों सहित 32 लोग घायल हुये है जिनमें से 12 जवानों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में तथा शेष का डीडवाना में इलाज चल रहा है। इससे पूर्व आनंद पाल सिंह के दाह संस्कार को लेकर जिला प्रशासन और उसके परिजनों के बीच कई बार समझाईश का दौर चला। राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा 24 घंटे में दाह संस्कार करने के नोटिस को परिजनों द्वारा लेने से मना करने पर प्रशासन ने नोटिस को मकान की दीवार पर चस्पा किया। बाद में बडी मशक्कत के बाद परिजन दाह संस्कार के लिये राजी हुये।

कोई टिप्पणी नहीं: