जनजातीय परामर्शदात्री परिषद का उद्देश्य नहीं हो रहा पूरा : सुबोधकांत सहाय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जुलाई 2017

जनजातीय परामर्शदात्री परिषद का उद्देश्य नहीं हो रहा पूरा : सुबोधकांत सहाय

subodh-kant-sahay
रांची 03 जुलाई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने जनजातीय परामर्शदात्री परिषद (टीएसी) के कार्यकलाप एवं गतिविधियों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए गठित परिषद का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है।  श्री सहाय ने आज यहां कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित टीएसी का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। उन्होंने आवश्यक रुप से टीएसी की नियमावली बनाने की मांग करते हुए कहा कि इसके अभाव में परिषद का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की प्रतिनिधि संस्था के रूप में टीएसी को जाना जाता है। परिषद् का चेयरमेन आदिवासी समुदाय से ही बनाया जाना चाहिए ताकि आदिवासियों के हितों की रक्षा को लेकर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे। श्री सहाय ने कहा कि टीएसी एक परामर्शी संस्था है। परिषद की ओर से राज्य सरकार को टीएसी महज अनुशंसा कर सकती है। टीएसी की अनुशंसा पर सरकार अपना निर्णय लेने को स्वतंत्र है। मुख्यमंत्री को टीएसी की अध्यक्षता करने से परिषद का उदेश्य पूरा नहीं हो सकता। बैठक में मुख्यमंत्री सरकार का ही पक्ष रखेंगे। इससे परिषद सदस्यों की राय गौण हो जाएगी और आदिवासी समुदाय के हितों का संरक्षण प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि यदि टीएसी के चेयरमेन मुख्यमंत्री के अलावा किसी ओर को बनाया जाता और नियमावली बनी होती तो सीएनटी.एसपीटी एक्ट को लेकर लोगों को आंदोलन नहीं करना पड़ता । 

कोई टिप्पणी नहीं: