दिन मंगलवार को कुल 1, 14, 167 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का जलाभिषेक किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

दिन मंगलवार को कुल 1, 14, 167 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का जलाभिषेक किया

tuesday-kanwariya-in-devghar
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथ धाम 2017 में दिन मंगलवार को कुल 1, 14, 167 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का जलाभिषेक किया। जिनमें शीघ्र दर्शनम् दर्शनार्थी 2, 177, जलार्पण काउण्टर से 45, 017, निकास द्वार से दर्शनार्थी 66, 973 रहे। वासुकिनाथ धाम में दिन मंगलवार को कुल चढ़ावा राशि 77, 387 रु0 रहा, जिसमें गोलक से 62, 625 रुपये व अन्य स्रोत से 14, 762 रुपये रहा। चांदी का द्रव्य कुल 68 ग्राम चढ़ावा के रुप में प्राप्त हुआ। सोना का सिक्का 2 ग्राम का 1 अदद, 10 ग्राम चांदी का सिक्का 4 अदद व 5 ग्राम चांदी का सिक्का 5 अदद बिक्री हुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में मेला प्रारंभ होने से लेकर अब तक कुल 22, 641 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा करवायी गई। कुल 4, 483 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा की गई, जिनमें मुख्य प्रसासनिक शिविर के 1, 967, स्वास्थ्य उप केन्द्र के 95, स्वास्थ्य शिविर (सूचना मंडप) के 253, स्वास्थ्य शिविर बस स्टैण्ड के 160, वासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के 103, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथ के 85, राजस्व तहसील कचहरी के 217, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी के 57, कांवरिया धर्मशाला सहारा के 66, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी के 120, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कटहराटाड़ के 11, स्वास्थ्य शिविर बोगली के 50, स्वास्थ्य शिविर मोतिहारा के 71, स्वास्थ्य शिविर सुखजोरा के 66 की निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था करवायी गई। ओआरएस/इमरजेंसी काउन्टर के 200, चलन्त चिकित्सा वाहन से 97 एवं टेन्ट सीटी एवं वैक्सीन काउंटर से 865 श्रद्धालु रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: