विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जुलाई 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी निलंबित

राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा द्वारा गत शुक्रवार को की गई समीक्षा बैठक में ज्ञात  हुआ कि नटेरन विकासखण्ड में सोयाबीन बीज के मिनीकिट का वितरण नही किया गया हैै के परिपेक्ष्य मेें किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे नेे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बीएस सिकरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निलंबन अवधि में श्री सिकरवार का मुख्यालय कार्यालय सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नदी घाटी योजना विदिशा नियत किया गया है और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।


त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन, हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2017 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री अनिल सुचारी ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि जनपद पंचायत क्षेत्र के संबंधित तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर और स्थानीय जनपद पंचायत के सीईओ को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए पूर्व उल्लेखित आफीसरों को निर्देशित किया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं समय-समय पर जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित हो। 

उप निर्वाचन कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2017 (पूर्वाद्व) हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य 17 जुलाई से शुरू हो गया है इसी दिन सीटो के आरक्षण संबंधी सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का भी प्रकाशन कार्य सम्पादित हुआ है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई सोमवार अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 25 जुलाई की प्रातः साढे दस बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 जुलाई की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। ठीक इसके पश्चात। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो नौ अगस्त बुधवार की प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। 

मतदान, सरलीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा
पंच पद के लिए मतदान केन्द्रों पर नौ अगस्त को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात् मतगणना कार्य किया जाएगा। सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतगणना कार्य 12 अगस्त की प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। सरपंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 14 अगस्त की प्रातः साढे बजे से की जाएगी। विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी 14 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य 12 अगस्त की प्रातः दस बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम 13 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से होगा। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने दस प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। तदानुसार हिट एण्ड रन के प्रकरणों में मृतको के परिजनों को क्रमशः 25-25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम धतूरिया के पास विदिशा शेरपुरा निवासी श्री राजेश पुत्र श्री राजेन्द्र पाल की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होने पर मृतक की पत्नी श्रीमती सीमा पाल को, ग्राम करईखेडाखुर्द सिरोंज के श्री बहादुर सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की मां श्रीमती तुरसाबाई को तथा ग्राम औंलिजा ग्यारसपुर के श्री मंगल सिंह कुशवाह की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती भागवती बाई कुशवाह को आर्थिक मदद जारी की गई है। इसके अलावा आनंदपुर लटेरी के श्री अवरार खां की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी शाहिनबी को 15 हजार रूपए की तथा सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर घायलों को क्रमशः साढे सात-साढे सात हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम चांदबड़ लटेरी के श्री नीरज और श्री बुंदेल सिंह को तथा ग्राम आनंदपुर लटेरी के श्री कल्लू उर्फ कल्याण और श्री भरोसा को आर्थिक मदद जारी की गई है। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत कृषि कार्य करते समय मसूदपुर बासौदा के श्री प्रमोद शर्मा की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती मालती शर्मा को चार लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है जिसमें अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए भी शामिल है। इसके अलावा ग्राम ईसाखेडी कुरवाई के श्री करण सिंह कुशवाह की मृत्यु पानी में डुबने से हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती गोमती बाई कुशवाह को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।


लायन्स क्लब विदिषा द्वारा सस्थापन समारोह आयोजित

vidisha news
दिनांक 16/07/2017 को लायंस क्लब विदिषा द्वारा संस्थापन समारोह होटल रायल पैलेस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एम.जे.एफ.लाॅ. अतुल शाह ,प्रथम डि.गर्वनर लाॅ. अनिल झाॅ., री.चेयर पर्सन शरद विष्वकर्मा, जो.चेयर पर्सन लाॅ.अभय वैध पूर्व रीजन रामलखन यादव जी के साथ शहर के गणमान्य सदस्य मोेजूद रहे। अध्यक्ष लाॅयन संध्या सिलाकारी सचिव लाॅ.सुनीता सोनी कोषध्यक्ष लाॅ. जया श्रीवास्तव,ने अपनि नवीन टीम के साथ शपथ ग्रहण की साथ 06 नये सदस्य को भी सम्मिलित किया इस अवसर पर  एक सिलाई मषीन, , एक हायरसेकेन्डरी की बालिका को तीन वर्ष तक स्कालर षिप , 100 काॅपी,पेंन,  कपडे के केरी बैग वितरण हेतु रखे गये। प्रथम उपाध्यक्ष शालिनि भागर्व द्वारा ध्वज वंदन ,चार्टर चेयर पर्सन लाॅ. मीना महेषवरी एवं लाॅ.आरती शर्मा  द्वारा डव्ब्  लाॅ. सुनीता सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर लाॅ. कुसुम सराफ लाॅ.मिथलेष साहू ,बिन्दु साहू,लाॅ.संगीता राठी,लाॅ. अर्चना महेषवरी लाॅ.हेमलता साहू लाॅ.प्राची रधुवषी लाॅ. षिवा गुप्ता, लाॅ पणिता कन्हेरकर, लाॅ.सोनम शर्मा ,लाॅ. पूजा गोयल, लाॅ. नवीता कुमार , लाॅ. सीमा शर्मा उपस्थित रही। उपरोक्त कार्यक्रम में शहर के पधारे गणमान्य अतिथि श्री श्याम बिहारी भार्गव , श्री रमेष महेषवरी, श्री राजकुमार गुप्ता ,श्री कमल सिलाकारी , श्री आर.के. सोनी,  डाॅ. मुक्तांष पाण्डे ,श्री राजकुमार सोनी, ,श्री अजय साहू, श्री के.के.साहू, श्री वीटू शर्मा ,श्री प्रदीप कुमार तथा समस्त लाॅ. बहने सपरिवार उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं: