पटना 17 जुलाई, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की रफ्तार में कमी से बिहार में गंगा समेत सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में कई स्थानों पर स्थिर या फिर गिरावट का रुख है। केन्द्रीय जल आयोग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गंगा समेत छह नदियो का जलस्तर अधिकतर स्थानों पर या तो स्थिर है या फिर उसमें गिरावट देखी जा रही है। गंगा नदी के जलस्तर में जहां बक्सर और कहलगांव में गिरावट का रुख हैं वहीं पटना, मुंगेर, भागलपुर और साहेबगंज में यह स्थिर है। हालांकि पश्चिम बंगाल के फरक्का में इसके जलस्तर में वृद्धि हुई है। वहीं, बूढ़ी गंडक के जलस्तर में खगड़िया को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर गिरावट का रुख है। कोसी नदी का जलस्तर बसुआ में जहां घट रहा है, वहीं बलतारा में यह बढ़ा है। वहीं कुरसेला में यह स्थिर है। आयोग के अनुसार, घाघरा नदी का जलस्तर आज सुबह दरौली में खतरे के निशान से 96 सेंटीमीटर और गंगपुरसिसवन में 74 सेंटीमीटर नीचे था। इसी तरह गंडक नदी का जलस्तर डुमरियाघाट में खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर नीचे और बागमती का जलस्तर बेनीबाद में 36 सेंटीमीटर नीचे दर्ज किया गया। योजना एवं विकास विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के लगभग सभी जिलों में नहीं के बराबर वर्षा दर्ज की गयी है। केवल सुपौल में यह आंकड़ा 3.9 मिलीमीटर का है। वहीं, जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि राज्य के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध जहां सुरक्षित हैं वहीं तटबंधों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। विभाग के अभियंता लगातार नजर रख रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों एवं सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)