ममता ने किया भाजपा का सूपड़ा साफ करने का आह्वान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

ममता ने किया भाजपा का सूपड़ा साफ करने का आह्वान

wipe-out-bjp-mamata
कोलकाता,21 जुलाई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का सूपड़ा साफ करने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में भारत की वृद्धि दर में कमी आयी है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के आम चुनाव में तीस प्रतिशत वोट भी हासिल नहीं कर पाएंगे। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से नौ अगस्त से भाजपा हटाओ अभियान शुरू करने की अपील की जिसे बाद में देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा। सुश्री बनर्जी यहां वर्ष 1993 में रायटर्स बिल्डिंग की घेराबंदी के दौरान पुलिस गोलीबारी में 13 लोगों के मारे जाने की याद में 24वें शहीद दिवस पर आयोजित विशाल रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा,“देश संकट के दौर से गुजर रहा है और मौजूदा स्थिति तो आपातकाल के दौर से भी खराब है।” उन्होंने कहा,“देश में इन दिनों गौरक्षक के नाम पर हिंदू हठधर्मिता को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके कारण यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है, न तो अल्पसंख्यक एवं न ही बहुसंख्यक। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय जैसे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल घोटालों के नाम पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तार करने में किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: