बिहार में पटवन के लिए कृषि फीडर बनाये जायेंगे : प्रेम कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अगस्त 2017

बिहार में पटवन के लिए कृषि फीडर बनाये जायेंगे : प्रेम कुमार

agriculture-feeder-for-patwan-prem-kumar
भागलपुर 05अगस्त, बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आज कहा कि प्रदेश के किसानों को पटवन के लिए सीधे बिजली आपूर्ति करने के उद्देश्य से कृषि फीडर बनाये जायेंगे।  श्री कुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश में किसानों की सुविधा और अनाजों के उत्पाद में वृद्धि करने के उद्देश्य से राज्य सरकार शीघ्र नया कृषि रोड मैप जारी करेगी । उन्होंने कहा कि किसानों को पटवन के लिए समुचित बिजली नहीं मिलती है और इसी को देखते हुए अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कृषि फीडर बनाये जाएंगे जिसके द्वारा खेतों तक सीधे बिजली की आपूर्ति हो सकेगी और कृषि के मामले में प्रदेश अव्वल बनेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालू आम और कतरनी चावल की ब्रांडिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों और प्रखंडों मे ई-किसान भवन का निर्माण शीध्र कराया जाएगा, जिससे यहां के किसान देश की मंडियों से जुड़ेंगे । इसके साथ ही कृषि तकनीक का प्रशिक्षण और धान एवं रबी फसल के उत्पादन की भी जानकारी किसानों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़, सुखाड़ और ओलावृष्टि से फसलों को होने वाले नुकसान से किसानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शीध्र लागू किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: