बिहार : मगध विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अगस्त 2017

बिहार : मगध विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन

  • आक्रोशित छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका, दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शाखा कार्यालय प्रभारी से मिला, प्रभारी ने परीक्षा नियंत्रक से कराई बात, कई मामलों में ठोस आश्वासन, 10 अगस्त तक स्नातक तृतीय खंड का परीक्षाफल, पी॰जी॰ सेमेस्टर-2 का परीक्षाफल 2 दिनों में, सेमेस्टर-4 का एक सप्ताह के अंदर, निःशुल्क शिक्षा के आदेश नहीं मानने वाले काॅलेजों पर कार्रवाई तय।

aisf-protest-magadh-university
पटना:- मगध विश्वविद्यालय के पटना शाखा कार्यालय पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनर तले आज छात्रों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला फूँक अपने गुस्से को प्रकट किया। शैक्षणिक सत्र नियमित करने, स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने, सभी काॅलेजों में एक समान शुल्क संरचना लागू करने, जे॰एम॰एल॰ काॅलेज, खगौल एवं बी॰एस॰ काॅलेज, दानापुर मंे की गई मनमानी शुल्क वृद्धि की वापसी, संबद्ध काॅलेजों की मान्यता रद्द करने से उत्पन्न संकट दूर करने, छात्रसंघ चुनाव को लेकर शाखा कार्यालय पर मौजूद अधिकारियों का घेराव किया। कार्यालय के प्रभारी शैलेश कुमार प्रदर्शन की पूर्व सूचना पाकर पहले से ही गेट के बाहर खड़े थे। उन्होंने छात्रों के प्रतिनिधियों से वार्ता के लिए चलने को कहा। छात्रों के गुस्से का शिकार मौजूद अधिकारियों को होना पड़ा। वार्ता के लिए दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शाखा कार्यालय में प्रभारी के दफ्तर में पहुँचा। प्रभारी श्री शैलेश कुमार ने कहा आपकी मांगों पर परीक्षा नियंत्रक से आज ही बात हुई है। पुष्टि के लिए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार की बात मगध विश्वविद्यालय से फोन पर बात करायी। परीक्षा नियंत्रक ने 10 अगस्त तक स्नातक तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशित करने, पी॰जी॰ सेमेस्टर का परीक्षाफल दो दिनों एवं पी॰जी॰ सेमेस्टर-प्ट का परीक्षाफल एक सप्ताह के अंदर प्रकाशित करने, पी॰जी॰ सेमेस्टर प् एवं प्प्प् की परीक्षा अगस्त के तीसरे सप्ताह से शुरू करने, स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा सितंबर प्रथम सप्ताह एवं स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा सितंबर के तीसरे सप्ताह तक कराने का भरोसा दिलाया। वहीं शाखा कार्यालय प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि कल होनेवाली एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक उन संबद्ध काॅलेजों जिनकी मान्यता रद्द हो चुकी है के छात्रों के हित में विश्वविद्यालय फैसला लेगा। श्री कुमार ने पी॰जी॰ तक सभी छात्राओं एवं ैब्ध्ैज् के छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के आदेश को नहीं मानने वाले प्राचार्यों पर कुलपति द्वारा कार्रवाई की बात कही। जबकि विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना जे॰एन॰एल॰ काॅलेज, खगौल एवं बी॰एस॰ काॅलेज, दानापुर में शुल्क वृद्धि किये जाने पर सभी काॅलेजों में एक समान शुल्क संरचना लागू करने को लेकर वरीय अधिकारियों तक बात पहुँचा छात्रहित मंे फैसला कराने की बात कही। जबकि छात्रसंघ चुनाव दिसंबर में कराने की जानकारी दी। वार्ता में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार, राज्य परिषद् सदस्य बिट्टू कुमार, राकेश कुमार, अंकित कुमार, निशांत कुमार, आकाश कुमार, अमन कुमार, रवि कुमार, अजीत कुमार शामिल थे। जबकि प्रदर्शन में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के जिला सचिव सुशील उमाराज, शशिकांत, संदीप, आनंद, परमात्मा, कुमार वैभव, नीतीश, ऋषि, राजीव, राहुल, प्रदुम्न सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे। मीर सैफ अली की अध्यक्षता मंे सभा भी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: