मधुबनी : नये थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने जनप्रतिधियों, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोगों - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अगस्त 2017

मधुबनी : नये थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने जनप्रतिधियों, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोगों

andhrathadi-sho-public-meet-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी स्थानीय रुद्रपुर थाना परिसर में सोमवार की देर शाम नये थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने जनप्रतिधियों, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस अपराध मुक्त मधुबनी बनाने के लिए प्रयासरत है। इस मुहिम में पब्लिक पुलिस के बीच संवाद और सहयोग की अहम भूमिका होती है। श्री कुमार ने कहा कि शराब अपराधों की जननी है। शराबखोरी से बहुत सारे अपराध जन्म लेते है । सिविल सोसाईटी से अपेक्षा है कि शराब बनाने, पीने और उनको सहयोग करने वाले के धर पकड़ में पुलिस प्रशासन को मदद करे। अपराध की गंध लगते ही अगरचे पुलिस को खवर मिल जाय तो अपराध नियंत्रण में सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि बतौर थानाध्यक्ष वे नागरिको को भय मुक्त रखने का प्रयास करेगे। अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है । इस बैठक में प्रमुख सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति , विभिन्न पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचस, वार्ड पंच, वार्ड सदस्य, व्यावसायीगण,राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। बैठक में शामिल प्रमुख शुभेश्वर यादव ने कहा कि प्रखंड को अपराधमुक्त बनाने में सहयोग देना बतौर प्रमुख उनका भी दायित्व है। आम जिन्दगी में लोगों के सामने आने वाली समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लोगों द्वारा उठाये गए विभिन्न मुद्दे यथा अबैध शराब की बिक्री, ऑटो वालो की मनमानी, सड़क अतिक्रमण जैसे सवालों पर थाना प्रभारी ने इनका जल्द समाधान करने की बात कही। इस बैठक में जिप संजय यादव, मुखिया गीतानाथ झा, अरविंद चौधरी, राजेश कुमार मिश्रा, पंसस विष्णु देव यादव, संजय सिंह, रंजन झा, शिवेश झा उर्फ लाल बच्चा, समसुद्दीन नदाफ, संतोष झा, झारीलाल चौपाल, रामप्रकाश चौधरी, महाकांत चौधरी, राजेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार झा, दुखनु पासवान, रामशंकर उपाध्याय, सहित पुलिस बल के अजय कुमार, कपिलदेव सिंह, जयनारायण सिंह, रामकुमार, रघुवीर, राजकुमार के साथ साथ अनेक सामाजिक और राजनितिक कार्यकर्ता शामिल हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं: