अमन चैन और सद्भाव से बिहार तरक्की करेगा : नीतीश कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 अगस्त 2017

अमन चैन और सद्भाव से बिहार तरक्की करेगा : नीतीश कुमार

bihar-grow-with-peace-nitish-kumar
पटना 21 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि यदि समाज में प्रेम, भाईचारा, अमन-चैन और सद्भाव का माहौल रहा तो राज्य को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता। श्री कुमार ने हाजियों के अंतिम जत्थे को मक्का एवं मदीना के लिये रवाना करने से पूर्व आयोजित दुआईया मजलिस को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार इंसाफ एवं तरक्की के रास्ते पर चल पड़ा है। यदि समाज में प्रेम, भाईचारा, अमन-चैन और सद्भाव बना रहेगा तो राज्य की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता है। मुख्यमंत्री ने हज यात्रा के लिये राज्य हज समिति की ओर से किये गये इंतजाम और इस कार्य में पदाधिकारियों के सहयोग की प्रशंसा करत हुये कहा कि इस बार अब तक 6,485 हज यात्री मक्का मदीना जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए राज्य सरकार की ओर से कुल 27 खादिमुल हुज्जाज का चयन किया गया है और अब तक कुल 24 खादिमुल हुज्जाज हज यात्रियों के दल के साथ भेजे जा चुके हैं, जिनमें एक वरीय उप समाहर्ता एवं दो खादिमुल हुज्जाज आज अंतिम हज यात्रियों के जत्थे के साथ जा रहे हैं। वे हज यात्रियों के मक्का मदीना में आवासन की अवधि में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू, इमारत-ए-शरिया के काजी हजरत मौलाना मो. कासिम मुजफ्फरपुरी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मो. इरशादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद, विधान पार्षद सलमान रागिव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: