चीन का दावा गलत , भारत ने नहीं हटाये डोकलाम से सैनिक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अगस्त 2017

चीन का दावा गलत , भारत ने नहीं हटाये डोकलाम से सैनिक

china-claims-wrong-india-does-not-remove-soldiers-from-dokalam
नयी दिल्ली 02 अगस्त, भारत ने चीन के इस दावे का जोरदार शब्दों में खंडन किया है कि उसने भारत-चीन- भूटान ट्राइ जंक्शन के निकट डोकलाम में तैनात अपने सैनिकों की संख्या में भारी कमी कर दी है और अब वहां केवल 40 भारतीय सैनिक तैनात हैं। सूत्रों ने साफ शब्दों में कहा है कि डोकलाम में पहले की तरह यथास्थिति बनी हुई है। भारतीय सैनिक जिस जगह पर और जितनी संख्या में तैनात थे उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि चीनी दूतावास के आज यहां जारी वक्तव्य में दावा किया गया है कि भारत ने डोकलाम में तैनात सैनिकों की संख्या में भारी कमी की है और अव वहां उसके 400 के बजाय केवल 40 सैनिक बच गये हैं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच पिछले डेढ महीने से इस क्षेत्र में गतिरोध बना हुआ है और चीन भारत पर दबाव बनाने के लिए लगभग हर रोज नया पैंतरा चल रहा है । चीन द्वारा इस क्षेत्र में 16 जून को सड़क बनाये जाने की कोशिशों को देखते हुए 18 जून को भारत ने डोकलाम में अपने लगभग 350 सैनिक तैनात कर उसकी इस कोशिश को विफल कर दिया था। इस क्षेत्र में चीन के भी लगभग इतने ही सैनिक हैं और इस घटनाक्रम के बाद से दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध बना हुआ है। भारतीय सैनिक भीषण ठंड, बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद अपनी जगह पर मजबूती से डटे हुए हैं। ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भाग लेने के लिए चीन गये भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस मुद्दे पर चीन के अपने समकक्ष और चीनी राष्ट्रपति से बातचीत भी की थी। हालाकि इस बातचीत से गतिरोध दूर होने के कोई संकेत सामने नहीं आये। चीन के आज जारी वक्तव्य में कहा गया है कि 18 जून को भारत के 400 से अधिक सैनिक दो बुलडोजरों और हथियारों के साथ चीन की सीमा में घुस 180 मीटर अंदर तक घुस आये थे और वहां तीन टेंट लगा लिये। उसने कहा है कि जुलाई के अंत तक वहां तैनात भारतीय सैनिकों की संख्या केवल 40 रह गयी है और अब वहां केवल एक बुलडोजर ही है। सूत्रों ने चीन के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि क्षेत्र में तैनात भारतीय सैनिकों की संख्या में कोई कमी नहीं की गयी है और वहां पहले की तरह यथास्थिति बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: