अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर ही स्वतंत्रता सेनानियों को दी जा सकती है सच्ची श्रद्धांजलि-रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 अगस्त 2017

अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर ही स्वतंत्रता सेनानियों को दी जा सकती है सच्ची श्रद्धांजलि-रघुवर दास

cm-tribute-freedom-fighter-dumka
दुमका-राॅची (अमरेन्द्र सुमन) मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव  की जयंती पर एचईसी गोलंबर (राॅची) स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री श्री दास  ने कहा कि 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष में      ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव ने अद्वितीय राष्ट्रभक्ति का परिचय  दिया था। वर्ष 1858 में जब ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव चतरा तालाब के निकट युद्ध कर रहे थे, तभी धोखे से उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया। 16 अप्रैल 1858 को ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को रांची जिला स्कूल गेट के निकट एक कदंब पेड़ पर फांसी दे दिया गया।  मुख्यमंत्री श्री दास  ने कहा कि उनकी शहादत को हम व्यर्थ नही जाने देंगे। झारखण्ड की गरीबी दूर कर और विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर ही झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: