भागलपुर का 500 करोड़ से अधिक का घोटाला पर भाकपा की कड़ी प्रतिक्रिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

भागलपुर का 500 करोड़ से अधिक का घोटाला पर भाकपा की कड़ी प्रतिक्रिया

cpi-condemn-bhagalpur-scam
पटना, 11 अगस्त। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल ने आज प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भागलपुर का 500 करोड़ से अधिक का सृजन घोटाला, बिहार की गरीब जनता, किसानों एवं मजदूरों के साथ भारी अन्याय है और उनके हक की लूट है। इस बड़े घोटाले की पूरी निष्पक्षता से जांच कराकर इसके लिए जिम्मेवारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने गैर सरकारी संस्था सृजन महिला विकास सहयोग समिति और सरकारी एवं बैंक के अधिकारियों की सांठगांठ से हुए इस बड़े घोटाले पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकारी धन की लूट की यह घटना तब की है जब सूबे में भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार थी और सुषील कुमार मोदी वित्त मंत्री थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक इन घोटालेबाजों का जाल सिर्फ भागलपुर में ही नहीं राज्य के अन्य जिलों एवं पूरे देष में फैला हुआ है। सृजन संस्था के खाते में भू-अर्जन मद की राषि 2007 ई॰ से जा रही थी। सिर्फ दो दिनों की जांच में 300 करोड़ तक के घोटाले के कागजात मिल चुके है। भाकपा नेता ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकारी धन की इतनी बड़ी लूट बिना राजनीतिक संरक्षण के कदापि संभव नहीं है। उन्होंने इस घोटाले की सी.बी.आई. से जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई करने और घोटाले में शामिल लोगों से हर हाल में कुल धन वसूलने की मांग की। 

कोई टिप्पणी नहीं: