सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए लेह पहुंचे जनरल रावत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 अगस्त 2017

सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए लेह पहुंचे जनरल रावत

indian-army-chief-general-bipin-rawat-on-2-day-visit-to-leh
लेह, 20 अगस्त, सिक्किम से लगते डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाओं के गतिरोध के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने आज यहां पहुंचे। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि जनरल रावत दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। वह इस दौरान क्षेत्र में सेना तथा वायु सेना के स्थानीय कमांडरों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे तथा सैन्य तैयारियों का जायजा लेंगे। पूर्वी लद्दाख में भारत की 800 से भी अधिक किलोमीटर लंबी सीमा चीन से लगती है। इस गतिरोध के चलते स्वतंत्रता दिवस पर दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच होने वाली बैठक भी नहीं हुई। सेना प्रमुख कल एक समारोह में हिस्सा लेंगे जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंटल सेंटर की सभी पांच बटालियन को प्रेसीडेंट्स कलर्स प्रदान करेंगे। डोकलाम गतिरोध और पेगांग क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों की मामूली झड़प के मद्देनजर सेना प्रमुख की इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लगभग दो महीने पहले शुरू हुए डोकलाम गतिरोध के बाद से चीन विभिन्न सेक्टरों में भारतीय सीमाओं का निरंतर अतिक्रमण कर रहा है हालांकि चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों के प्रतिरोध के बाद वापस लौट जाते हैं लेकिन बार -बार इस तरह की हरकतें कर वह स्थिति को भड़काने में लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं: