झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अगस्त

भाजपा गरीबो के ख्वाब टूटने नहीं देती . प्रदेशाध्यक्ष श्री चौहान
  • भाजपा का वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

jhabua newsझाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी  ऐसा संगठन है ए जिसकी सरकार गरीबो के ख्वाब टूटने नहीं देती है।आज़ादी के बाद विकास के ऐसे अनेकानेक कार्य जो नहीं हुए उन्हें मतदाताओं ने कमल के फूल का बटन दबाकर संभव करना आसान कर दिया है। आपके झाबुआ नगर की पेयजल योजना हो ए आदर्श सड़क  व्यवस्था हो ए तालाबों का सौंदर्यीकरण हो या नगर में प्रतिभाओं के लिए आडिटोरियम ए नगर के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सतत संकल्पित है। नगर पालिका में भाजपा का पिछला कार्यकाल भाजपा शासन के तहत विकास कार्यो का एक ट्रेलर मात्र था विकास की पूरी फ़िल्म नपा में भाजपा के पुनः काबिज होने के बाद सबके सामने आएगी। उक्त विचार भारतीय जनटा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने स्थानीय पैलेस गार्डन में आयोजित वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।नगर पालिका चुनाव के मद्देनज़र आयोजित इस वृहद सम्मेलन में उन्होंने कहा कांग्रेसमुक्त भारत की संकल्पना लगातार कार्यकर्ताओ के बल पर साकार होती जा रही है। यह आप सबकी जिम्मेदारी है की लगातार विस्तारित होती कमल की इस बगिया में अब कही भी कोई धतूरा उगने नहीं पाए।देश को तबाह करने वाली कांग्रेस के भूले . बिसरे गीत कभी कभी सुनाई दे जाते है ए जिनकी आवाज़ अब जागरूक मतदाता शीघ्र ही बन्द कर देंगे।उन्होंने बागियों को एक आखरी समझाईश देने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओ से कहा अगर फिर भी वो नहीं मानते है तो अपनी मेहनत से ऐसे सभी बागियों को बता दो की उनकी बगावत का परिणाम क्या होता है।किसी भी कार्यकर्ता . पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि को किसी भी प्रकार का अहंकार नहीं होना चाहिये क्योंकि आपकी पहचान और आपकी जित तभी साकार हुई है जब कार्यकर्ताओं ने अपना पसीना बहाया है।जिसके हाथ में कमल काफूल है वो ही कार्यकर्ता के लिए भगवान है।हमारी सबकी शान पार्टी से है ए यह कभी भी भूले नहीं ए पार्टी हमारी माँ है।मैं भाजपा वाला हूँ इसलिए मेरा सम्मान है।भाजपा गरीबो पिछडो और अनुसूचित जनजाति सही परतयएक तबके की पार्टी है।भाजपा के कार्यकाल में आपके नगर के 224 परिवारो में  प्रधाननमंत्री आवस योजना के तहत अपना मकान का सपणआ साकार हुअ है और आगामी दिनों में 1ए500 परिवार और लाभान्वित होंगे। उज्ज्वला योजना के थर सौ गैस कनेक्शन डाई गए है। मप्र की भाजपा सरकआर की नवीन योजना के तहत अब प्रतिभाशाली विद्यार्थियो के  आगे की पढ़ाई का सारा खर्च भाजपा सरकार उठाएगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तमसिंह ने कार्यकर्ताओ के समक्ष दो प्रसंग सुनाकर पार्टी के लिए समर्पण की भावना को सुदृढ़ किया।उन्होंने ष् सबका साथ सबका विकास ष् करने वाले प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा भाजपा लगातार विकास कार्य रही है।हमारी दोनों मुट्ठियाँ भरी हुई जबकी कांग्रेस केवल खाली हाथ हिला रही है।आप अपना सारा ध्यान अपने वार्ड पर रखे अन्य क्षेत्र में क्या हो रहा है भूल जाईये।अभी आप अपने वार्ड का ठीक से नेतृत्व करें। इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने नगर और अविभाजित झाबुआ जिले में भाजपा की जीत का खाता खोलने वाले पूर्व पार्षद श्री कीर्ति भावसार और स्वण् श्री पूनम कोठारी का जिक्र करते हुए सभी समर्पित कार्यकर्ताओ के अथक और अनवरत योगदान और समर्पण को याद किया।उन्होंने कहा ऐसे सभी कार्यकर्ताओ के बल पर ही नगर और जिले में आज सब जगह भाजपा का कमल लगातार खिलता नज़र आ रहा है। सम्मेलन को नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया करते हुइ कहा सम्मेलन में शामिल आप सब कार्यकर्ताओ के बल पर नगर में भाजपा एक बार फिर जीतकर जनता की सेवा करेगी। सम्मेलन की शुरुआत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और पण्डित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रो के समक्ष दिप प्रज्वलन और कन्या पूजन के साथ हुई और समापन  राष्ट्र गान के साथ किया गया।इस अवसर पर मंच पर खादी एवम् ग्रामोद्योग के चेयरमैन श्री सुरेश आर्य ए मेला एवम् तीर्थ प्राधिकरण के चेयरमैन श्री विजय दुबे ए नपा चुना झाबुआ प्रभारी इंदौर विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ए सीसीबीई चेयरमैन श्री गौरसिंह वसुनिया ए पूर्णकालिक श्री नवीन कुवादे ए जिला मंत्री श्री गोपलसिंह पँवार ए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेष दुबे ए  पूर्व नपाध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया ए महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया एवैश्य समाज जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा ए मंडल अध्यक्ष श्री दीपेश सकलेचा ए जिपं सदस्य श्री बहादुरसिंह भाबोर सहित नगर के सभी 18 वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे।वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन पूर्व पार्षद नगर महामंत्री श्री किर्ती भावसार ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष श्री दिपेश सकलेचा ने माना।


झाबुआ नगर के वार्ड मे जिला कांग्रेस का सघन जनसंपर्क जारी
  • कांग्रेस प्रत्याषियों के समर्थन में मांगे वोट

jhabua news
झाबुआ । जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मनुबेन डोडियार के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया। साथ ही उन्होने वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में कांग्रेस प्रत्याशी रिंकु रूनवाल एवं विशाल राठौर के समर्थन में सघन जनसंर्क किया। नगर के मतदाताओं ने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस की परिषद बनने पर सारी समस्यओं को दूर करने का वादा किया। वार्ड के मतदाताओं ने जगह-जगह प्रत्याशियों को शाल एवं श्रीफल से स्वागत कर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, रमेष डोषी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, कांग्रेस नेता विजय पांडे, नाथु भाई ठेकेदार, आशीष भूरिया, आलोक भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जय मुणिया, रशीद कुरैशी, गौरव सक्सेना, सब्बीर भाई बोहरा, विजय रूनवाल, निखिल सेठिया सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में वार्ड के गणमान्य भी उपस्थित थे।

समिति प्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडाया

झाबुआ । लोकायुक्त पुलिस इन्दोर ने आज आदीम जाति सेवा सहकारी संस्था ढेकलबडी जिला झाबुआ के प्रबंधक को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढेकलबडी मे आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित के प्रबंधक दीपक व्यास को फरयादी दितिया डामोर से तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडा। बताया जाता हे की शाखा प्रबंधक दीपक व्यास ने दितिया से खाद बीज के लिए केसीसी लोन 50 हजार दिलवाने के बाद खर्चे पानी के नाम पर तीन हजार रुपए की मांग की थी जिसकी शिकायत दितिया ने लोकायुक्त पुलिस इन्दोर को की थी। जिसके पश्चात लोकायुक्त पुलिस इन्दोर ने आज कारवाही करते हुए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ढेकलबडी कुन्दनपुर रोड स्थित कार्यालय से फरयादी की निशान देही पर तीन हजार रुपए लेते दीपक व्यास को रंगे हाथो पकडा।

पेड न्यूज एवं विज्ञापन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 2 अगस्त 2017 को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप कापसे सदस्य सचिव श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी, श्री वीरेन्द्र व्यास स्वतंत्र पत्रकार एवं श्री रतनसिंह राठौर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

विज्ञापन की अनुमति के लिये अभ्यर्थी आवेदन संबंधित, नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रारूप ‘‘क‘‘ में प्रस्तुत करे
अभ्यर्थी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करने के लिए विज्ञापन की अनुमति लेने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप ‘‘क‘‘ में सबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अथवा झाबुआ में श्री प्रतापसिंह सौलंकी सहायक ग्रेड 03 जिला कार्यालय झाबुआ, श्री जी.एस. चितौडिया सहा.गे्रड 2 आय.टी.डी.पी.झाबुआ, श्री शंकरसिंह पालीवाल सहायक ग्रेड 3 को आवेदन उपलब्ध करवाये। उक्त शासकीय सेवक आवेदन प्राप्त कर परीक्षण हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करेगे। समिति आवेदनो के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियो को विज्ञापन प्रसारण की अनुमति प्रदान करेगी।


झाबुआ के लिए श्री एस.एस. राठौर व्यय प्रेक्षक नियुक्त, आमजन सायं 3.00 से 5.00 बजे तक मिल सकते है
  • मोबाईल नं. 9713030989 पर भी संपर्क कर सकते है

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले की नगर परिषद झाबुआ के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री एस.एस. राठौर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री राठौर ने बताया कि नगरीय निकाय के संबंध में व्यय लेखा संबंधी कोई समस्या/शिकायत हो, तो आमजन उनसे सर्किट हाउस झाबुआ में कक्ष क्रमांक 1 में सायं 3.00 बजे से 5.00 बजे तक समक्ष में मिल सकते है अथवा उनके मोबाइल नम्बर 9713030989 पर किसी भी समय काॅल करके बता सकते है।

किसान खेत में जल भराव की स्थिति में निकासी करे

झाबुआ । जिले में खरीफ मौेसम 2017 अन्तर्गत विभिन्न फसलों हेतु कुल कृषिगत रकबा 188530 हैक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 179422 हैक्टेयर में क्षैत्राच्छादन उपरांत फसल बुआई कार्य पूर्ण होकर फसल अवधि लगभग 40-45 दिनों की हो चुकी है। भू-अभिलेख की रिपोर्ट अनुसार अद्यतन 541.4 मिलीमीटर वर्षा भी रिकार्ड की जा चुकी है। जिले के जिस क्षैत्र में वर्षा की अनियिमितता या अन्य कारणो से किसान बुआई का कार्य नहीं कर पाये अथवा बोनी के उपरांत मौसमी परिस्थितियों के कारण फसल खराब होने जैसी स्थिति निर्मित होने पर किसानो को सलाह दी जाती है कि इस समय तकनीकी रूप से सोयाबीन की बुआई करना व्यावहारिक नहीं है। अद्यतन में खाली पडे खेत में बाजरा, ज्वार, उर्द, तिल,स्वीटकाॅर्न की बुआई कर सकते है। खेतो में पानी का रिसाव वाले भाग में कम अवधि की धान का रोपा लगाकर फसल ले सकते है। खेत में पानी भराव की स्थिति में उचित जल निकास की व्यवस्था करे। खेत में लगी फसलों में खरपतवार उखाडकर नष्ट करे। फसलों में कीटव्याधी का प्रकोप दिखाई देने पर कृषि वैज्ञानिक द्वारा अनुशंसित कीटनाशक का उचित घोल बनाकर छिडकाव करे। खेतो का नियमित निरीक्षण करे। किसान बोनी से छुटे खेतो में सब्जियों की बुआई कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक, नजदीकी कृषि कार्यालय अथवा मैदानी अमलों से संपर्क स्थापित कर सकते है।

बीमारियों से बचाव हेतु वर्षाकाल में घरो के आसपास पानी जमा नहीं होने दे

झाबुआ । मच्छरों से होने वाले रोग मलेरिया/डेंगू एवं चिकुनगुन्या को फैलने से रोकने के लिये घरो के आस पास गडडों एवं हैण्डपम्प के आस पास पानी जमा ना होने दे क्योकि मच्छरों के लार्वा पानी में पनप जाते है जो कि मच्छर जनित बीमारियों को फैलातें है। मलेरिया,डेंगू एवं चिकुनगुनिया रोग मच्छरों के काटने से फैलता है। यह मच्छर एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक रूके हुए पानी में पनपता है। मच्छरों की विभिन्न प्रजातियां अलग-अलग पानी के स्त्रोतों में पनपतें है। मलेरिया रोग का मच्छर एनीफिलिज घरों, दुकानो या आस-पास गडडों, डाबरों में रूके हुए पानी में पनपता है। डेंगू रोग को फैलाने वाला एडिज प्रजाति का मच्छर घरों में उपयोग होने वाले पानी की टंकियों, नांद, घडे, सीमेंट की टंकिया, फ्रीज की प्लेट, गमले, मनी प्लांट, कूलर, जानवरों एवं पक्षियों को पिलाने वाले पानी के कंटेनरों में पैदा होता है। यह मच्छर प्रायः घरों में पैदा होता है। पैदा होने वाले क्षैत्र में ही डेगू बीमारी फैलाता है। मच्छरों से फैलने वाले मलेरिया रोग की जांच एवं उपचार की व्यवस्था ग्राम स्तर पर समस्त ग्राम की आशा कार्यकत्र्ताओं, ए.एन.एम. एवं समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क उपलब्ध है। समय पर पूर्ण उपचार ले, उपचार समय पर नहीं लिया जाता है तो ये रोग जानलेवा हो सकता है। डेंगू/चिकुनगुनिया रोग लाईलाज रोग है। इस बीमारी का कोई निश्चित उपचार नहीं है। डेंगू रोग के लक्षण के अन्तर्गत मरीज को 2 से 7 दिन तक बुखार के साथ निम्न मे सें कोई दो ओर लक्षण जैसे मांसपेशियों में दर्द, जोडो में दर्द, शरीर पर चकते दिखना या रक्त का रिसाव होना आदि लक्षण पाये जाते है, तो तुरंत डाक्टर से सम्पर्क कर जांच/ उपचार प्राप्त करे। जिला मलेरिया अधिकारी श्री सिसौदिया ने जन सामान्य से अपील की है कि डेंगू/मलेरिया/तथा चिकुनगुनिया के मच्छर साफ एवं रूके हुए पानी में पनपते हैं, पानी के बर्तनों की प्रति सप्ताह सफाई करें, एवं सभी कंटेनरों को ढंक कर रखे। अनुपयोगी टायर को जमीन में गाड दे। पानी की निकासी नियमित एवं सुचारू रूप से करे, पानी को एक स्थान पर जमा न होने दे। पानी की निकासी संभव न हो तो वाहनों का जला हुआ आॅयल या मिट्टी का तेल डाल दे। ताकि मच्छर अपने अंडे न दे सके। रात को एवं दिन में सोते समय मच्छरदानी में सोये। गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों को अनिवार्यतः मच्छरदानी लगाकर सुलावे। नीम की पत्तियों का धुंआ शाम के समय अवश्य करे। शाम 5-7 बजे के समय घरों में दरवाजों को खिडकियों बंद करके रखे ताकि मच्छर घरों में प्रवेश न करे। खिडकियों एवं दरवाजों में मच्छरप्रुफ जालिंया लगवाई जा सकती है। मलेरिया/डेंगू नियत्रण हेतु स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/ तथा नगरीय निकाय से सम्पर्क स्थापित कर नालियों की नियमित सफाई के लिये समन्वय स्थापित करे।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध
    
झाबुआ । फरि. ने बताया कि आरोपी आशीफ पिता शोकत अलि निवासी झाबुआ ने फरि. को बोला की मुझे तुझसे बात करनी हैं मना करने पर बुरी नियत से हाथ पकड़कर राजगढ़ नाका लाया व फरि. के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 622/17 धारा 354 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि. भमर सिंह पिता राधु डामर उम्र 35 साल निवासी कचराखदान ने बताया कि मेरी लड़की सविता उम्र 14 साल घर पर परिवार के साथ सोई थी जो रात्री में बिना बताये कही चली गई है शंका है कि संदेही आरोपी वरसिंह पिता गलिया कटारा निवासी जमुनिया ने फरि. की लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 257/17 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिवार खोद की चोरी 
    
झाबुआ । फरि. नटवरलाल पिता श्रीरामचरण लाल दुबे उम्र 62 साल निवासी बेकल्दा ने बताया कि कोई अज्ञात बदमाश फरि. के घर की दिवार खोदकर अन्दर घुसे व अलमारी का नकुचा तोड़कर सोने की 02 चुड़िया व 02 चेन व सोना,चाॅंदी के आभुषण चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 256/17 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: