झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अगस्त

विधायक ने मेघावी छात्रों को सम्मान समारोह के लिये किया बिदा, आज राजधानी मे होगा छात्रों का सम्मान

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत लाभान्वित मेधावी विद्यार्थियों को झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा भोपाल में आज 20 अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह में सहभागिता करने जा रहे मेधावी विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विधायक श्री बिलवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का जीवन मे बहुत ही अधिक महत्व रहता है, अच्छी पढाई करके अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होने पर  छात्र न सिर्फ अपनी संस्था का नाम रोशन करता है वरन जिले एवं प्रदेश का गौरव भी बढाता है । श्री बिलवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की मेघावी छात्रों को सम्मानित करने की योजना का जिक्र करते हुए सभी छात्रोे को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, नोडल अधिकारी एवं स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे ।


संसार दावानल है और भगवान की वाणी जल के समान है- आचार्य देवेश ऋषभबाबजी
  • पर्यूषण पर्व एवं चातुर्मास मे बहर रही तप एवं धर्म की गंगा

jhabu anews
झाबुआ । चातुर्मास और पर्वाधिराज पयूर्षण के सुखद संयोग में झाबुआ  की धर्म धरा पर परमपूज्य आचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्रसरीजी मसा की दीव्य उपस्थिति में धर्म गंगा के साथ ही ज्ञान सुरभि का आस्था एवं भक्ति के साथ प्रवाह हो रहा है और प्रतिदिन बडी संख्या में श्रावक श्राविकायें आचार्यश्री कासानिध्य पाकर न सिर्फ धन्य हो रहे वरन भगवान महावीर के सन्देशों को अपने जीवन मे उतार कर इह लोक एवं परलोक को पावन करने में जुटे हुए है । शनिवार को पयूर्षण महापर्व के दूसरे दिन भी श्री बावन जिनालय में पूज्य आचार्य श्री के सानिध्य में जहां जप-तप की पराकाष्ठा दिखाई दी वही उनकी अमृतवाणी का श्रवण करके हर कोई अपने आप को धन्य मानने लगा है। पयूर्षण पर्व कि दूसरे दिन धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान की वाणी संसार रूपी समुद्र में नाव के समान है ।यह संसार दावानल है और भगवान की वाणी जल के समान है । जो मनुष्य श्रद्धापूर्वक जिनेश्वर भगवान की वाणी का श्रवण एवं अनुसरण करता है वह अपनी आत्मा को निर्मल बना कर मोक्ष सुख को प्राप्त कर सकता है । आचार्यश्री ने कहा कि पर्व के दिनों मे तो विशेष रूप से जिनवाणी का श्रवण करना चाहिये । जिन मनुष्यों ने भगवान की वाणी को नही सुना, वे मानव के रूप में पशु तुल्य ही होते है । अगर कोई व्यक्ति बीमार होने पर बिना मन अर्थात इच्छा से भी दवाई लेता है तो उसे लाभ अवश्य होतात है और उसे आरोग्तया प्राप्त होती है, उसी प्रकार यदि कोई बिना ईच्छा से भी भगवान की जिनवाणी शास्त्र को सुनता है तो उसे लाभ अवश्य होता है । आचार्य श्री ने आगे कहा कि यदि मनुष्य मन एवं एकाग्रता से शास्त्रादि का श्रवण करे तो महान पूण्य का अर्जन करता है। आज हमारे बीच जिनेश्वर परमात्मा भौतिक स्वरूप् मे नही है परन्तु उनकी वाणी एवं उनके बताये मोक्ष मार्ग गणधर भगवान द्वारा प्रतिपादित आगम एवं शास्त्र के रूप में आज भी उपलब्ध है । पयूर्षण पर्व के दूसरे दिन  पर्वाधिराज की महिमा बतो हुए मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजय जी मसा ने कहा कि जो सोये हुए को जगा दे वो है पर्वाधिराज पयूर्षण महापर्व । का्रेधी को समताधारी बना दे वो है पयूर्षण ।  अव्रति को व्रति अर्थात नियमयुक्त बना दे वो है पयूर्षण । रागी को त्यागी बनादे , अंहकारी को विनयवंत बना दे वो है पयूर्षण । महापर्व पयूर्षण के पांच कर्तव्य के बाद दैनिक छ नियमों याने कर्तव्यों को करने का मार्ग बताता है । हमे नित्य परमात्मा का पूजन करने से सदगति का सोपान प्राप्त होता है । जिनेन्द्र का पूजन त्रितापों को हरने वाला होता है। शरीर रोग एवं भवरोग से मुक्ति दिलाने वाला होता है । मुनि श्री ने आगे कहा कि गुरू का अर्थ ही जो अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जावे । गुरू की सेवा सिर्फ गौचरी पानी से नही होती । जब जिस चिज की जरूरतत हो, मुसीबत आने वर रक्षा करें, वस्त्र,भोजन,मकान की आवश्यकता होने पर वो सेवा करें । वस्तुपाल तेजपाल ने राणा वीरधवल के मामा को साधु का अपमान करने पर कठोर सजा दिलाई थी ।ऐस ही अनुकरण हम गुरू की सेवा में समर्पित भाव से करें । पयूर्षण पर्व के दूसरे दिन अष्टान्हिका प्रवचन के अन्तर्गत श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता मेहता ने गुरूवंदन करवाया। एवं उनके द्वारा आठ दिवसीय पोषध व्रत लेकर मंदिर मे ही आराधना करने का संकल्प लिया । श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पयूर्षण पर्व के दौरान तपस्याओं का दौर भक्ति एवं श्रद्धाभाव से जारी है तथा  100 से अधिक छोटे, बच्चो, महिलाओं, युवाओं, वृद्धो द्वारा अटर््ठाई तपस्या की जारही है । आज पयूर्षण पर्व के तीसरे दिन 200 से अधिक बच्चों, युवकों, महिलाओं,एवं समाजजनों द्वारा पौषध व्रत किया जावेगा तािा 15 घण्टे तक साधु जीवन का अनुसरण करते हुए 15 घण्टे तक मंदिरजी में उपवास व्रत के साथ साधना उपासना करेगें । उपवास एवं व्रत के साथ ही पक्खी पर्व का भी आयोजन किया जावेगा । श्री रूनवाल के अनुसार सिद्धी तप में मुनिराज जीतचन्द्र विजयजी, साध्वी अनुभवदृष्टाजी, मुनिराज जनकचन्द्रविजय जी मसा, श्रीमती निर्मला सुभाषचन्द्र कांरिया खरसौदकला, प्रेमलता चाण्डालिया, दिलीपकुमतार संघवी, श्रेयांश मेहता एवं अशोक कुमार कोठारी द्वारा कठोर तपस्या कर साधना की जारही है ।नगर मे 75 श्रावक श्राविकाओं द्वारा सिद्धीतप किये जारहे है । शुक्रवार को  पूज्य मुनि रजत विजय जी मसा द्वारा केश लोचन भी किया गया तथा श्रावकों के भी मुनिश्री द्वारा अपने हाथो से केशलोचन किये गये तथा इसकी विधि भी श्रावकों को सिखलाई गई ।


जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंति आज मनाई जाएगी

झाबुआ । युवा शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत एवं देष के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सूचना कां्रति के प्रणेता भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंति सदभावना दिवस के रूप में स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दिनांक 20 अगस्त रविवार को पूर्वाहन 11 बजे मनाई जावेगी। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया सहित, पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधि, जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, षहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेगें। श्री भट्ट ने बताया कि ब्लाक स्तर पर भी राजीव गांधी की कार्यक्रम आयोजित होगें।

थांदला नगर परिषद निर्वाचन में ईवीएम में हुई भारी गडबडियां:- जिला कांग्रेस

झाबुआ । आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के नगर चुनाव के अंतर्गत थांदला नगर परिषद में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया एवं थांदला नगर परिषद के अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस अधिकृत प्रत्याषी जसवंत सिंह भाबोर ने दिनांक 16 अगस्त को गणना के दौरान ईवीएम मषीन में गडबडी के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से षिकायत की है। जिला कांग्रेस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल जांच करने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि देष भर में पहले से ही ईवीएम मषीन को लेकर कई सवाल खडे हुए थे। अब नगरीय चुनाव के पष्चात थांदला नगर में भी कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम मषीन में गडबडी की षिकायत की है। मतदान दिवस को संपन्न होने के पश्चात निर्वाचन अधिकारी की हैसियत से एसडीओ राजस्व ने कुल 8668 का मतदान होना बताया था परंतु मतगणना के बाद कुल मत 8694 बताया गए। कांग्रेस पदाधिकारियों एवं प्रत्याषियों ने इस मामले को निर्वाचन अधिकारी एसएन दर्रा को भी अवगत कराया तथा इस संबंध हेतु जांच करने की मांग की है। निर्वाचन अधिकारी भी स्वयं इस ईवीएम मषीन में गडबडी की बात को स्वीकार कर रहें है। परंतु यह किस प्रकार हुई इस बारे में वे कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है तथा इसे लिखित मे भी देने को तैयार नहीं है एवं वे इस मामले मे टालम-टोल रवैया अपना रहे है। थांदला नगर परिषद के कुल तीन वार्ड क्रमांक 5, वार्ड क्रमांक 12 एवं वार्ड क्रमांक 14 की ईवीएम मषीन में गडबडी का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। ईवीएम मषीन मे हुई गडबडी के पर्याप्त सबुत भी कांग्रेस के पास मौजुद है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डाॅ.विक्रांत भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष थांदला गेंदाल डामोर, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबोर, थांदला नगर परिषद चुनाव प्रभारी नगीन शाह, गुरूप्रसाद अरोरा, कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याषी एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे गंभीर विषय मानते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से भी इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच की मांग की है तथा प्रदेष कांग्रेस एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष को भी इस संबंध में अवगत कराये जाने की बात कही है।

हत्या का अपराध दर्ज
 
झाबुआ । आरोपी नरवरसिंह पिता गमीर परमार निवासी सोतिया जालम ने समीर पिता कालिया परमार उम्र 45 साल व पत्नी भोदीबाई निवासी गण सोतिया जालम के साथ खत का सेडा खेड़ने की बात को लेकर पत्थर से मारपीट कर चोंट पहुचायी थी जिसमें समीर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रंमाक 381/17 धारा 302, 323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सेल्स एक्जीक्युटीव ने चार लाख का किया गबन
 
झाबुआ । फरि. संतोष पिता ईशाक मोहम्मद निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपी प्रतीक पिता गोविंद जोशी निवासी सरदारपुर धार ने टी. व्ही. एस. शोरूम राजगढ नाका झाबुआ में सेल्स कलेक्शन एक्जीक्युटीव के पद पर रहकर फायनेंस सुदा वाहनों के ग्राहको से ऋण मासिक राशि का संग्रहण कर धोखाधडी कर कुल 4,16,785 रू. कंपनी के खाते में जमा नही किया व कंपनी की बिना अनुमति के तीन ग्राहको से वाहन जप्त किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 670/17 धारा 420,406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जुआ खेलते नकदी सहीत गीरफतार
   
झाबुआ । आरोपी मयुर पिता नारायण टेलर व अन्य-3 निवासी गण रानापुर को अवैध रूप से पैसे का दाव लगाकर ताश पत्ते लिखते कब्जे से तास पत्ते व नगदी 2,000 रूपये जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रंमाक 382/17 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट के दो अपराध पंजीबद्ध
 
झाबुआ । आरोपी कालु पिता सागर परमार उम्र 32 साल निवासी मोहनपुरा के अवैध कब्जे से एक धारदार लोहे का फालिया जत्प कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 668/17 धारा 24-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी खीमचंद पिता पिदिया डामोर उम्र 31 साल निवासी मोहनपुरा के अवैध कब्जे से एक धारदार लोहे का फालिया जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 669/17 धारा 24-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चाय की गुमटी मे चोरी

झाबुआ । फरि. दिनेशचन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 56 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि मेरी चाय की गुमटी का पिछे का चद्धर उखाड़ कर सिगरेट के पैकेट, विमल पाउंच चाकलेट शक्कर, चाय पत्ती आदि अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 667/17 धारा 461 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आटो पार्टस की दुकान से सीसी टीवी केमरे की चोरी
   
झाबुआ । फरि. मोहनलाल पिता मांगीलाल राठौर उम्र 51 साल निवासी नारेला ने बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा मेरी आॅटो पार्टस की दुकान की चददर हटाकर अंदर घुसे व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, हार्ड डिक्स व नगदी 3000 रू. चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रंमाक 392/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: