मौका और दस्तुर बना लिया है केएल राहुल बेहतर खेलने का - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 अगस्त 2017

मौका और दस्तुर बना लिया है केएल राहुल बेहतर खेलने का

  • द्वितीय पारी में विश्व रिकॉड बनाने का अवसर लगातार फिफ्ट्री बनाकर वर्ल्ड रिकॉड की बराबरी पर


k-l-rahul
पटना। आखिरकार स्पेशल विश्व रिकॉड की बराबरी कर ली है स्टाइलिस्ट केएल राहुल ने। इसके पूर्व केवल 5 क्रिकेटर ही लगातार 7 अर्द्धशतक बनाये हैं। ये हैं स्पेशल विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले  एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज),  एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और क्रिस रॉजर्स (ऑस्ट्रेलिया) हैं। अब उस श्रेणी में 19 वीं टेस्ट खेल रहे केएल राहुल (भारत) भी शामिल हो गये हैं। हां, केएल राहुल स्पेशल विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में अर्द्धशतकीय पारी खेली। राहुल की टेस्ट क्रिकेट में यह लगातार सात फिफ्टी  आज तीसरे टेस्ट में बना लिये हैं। अब केएल राहुल को द्वितीय पारी में विश्व रिकॉड तोड़ने का मौका पेल्लेकेले में ही मिल सकता है। राहुल बीमारी के चलते श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। दूसरे टेस्ट के लिए टीम में उनकी वापसी हुई और उन्होंने 57 रनों की पारी खेली। वे रन आउट हुए। इससे पहले राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5 फिफ्टी बना चुके थे। भारत के केएल राहुल एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज), एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और क्रिस रॉजर्स (ऑस्ट्रेलिया) के पथ चिंहों और प्रतिबद्धता के साथ खेल स्पेशल रिकॉर्ड के मुकाम पर पहुंच कर बराबरी कर सके हैं। यह कारनामा राहुल ने लगातार सात फिफ्टी बनाकर किया है। 90 और 51 वि. ऑस्ट्रेलिया - बेंगलुरू (4 मार्च 2017 से शुरू),67 वि. ऑस्ट्रेलिया - रांची (16 मार्च 2017 से शुरू),60 और 51 वि. ऑस्ट्रेलिया - धर्मशाला (25 मार्च से शुरू), 57 वि. श्रीलंका - कोलंबो (3 अगस्त 2017 से शुरू और 85 वि. श्रीलंका- पल्लेकेले यं( 12 अगस्त 2017 से शुरू।

कोई टिप्पणी नहीं: