नीतीश ने राहत शिविरों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अगस्त 2017

नीतीश ने राहत शिविरों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश

nitish-visited-flood-relief-camp
किशनगंज 23 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के सर्वाधिक बाढ़ग्रस्त जिलों में से एक किशनगंज जिले में प्रभावितों के लिए लगाये राहत शिविरों का जायजा लिया। सीमांचल के किशनगंज जिले के चकला प्रखंड स्थित मिलिया कॉलेज में बाढ़ की समीक्षा करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने चकला पंचायत के 15 वार्डों के लिए लगाये गए राहत शिविर का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार फ़ूड पैकेट को प्रभावितों के बीच वितरित किया। उन्होंने पीड़ितों के लिए लाये गए दवाइयों सहित पानी का स्टोल का भी जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय पेयजल के इस्तेमाल पर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित को फटकार लगायी। साथ ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को पूरे जिले में बोतल बंद पानी का इस्तमाल और वितरण करने का निर्देश दिया। शिविर के जायजा के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।बैठक में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलिया और राहत सामग्री वितरण पर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को किसानों के फसल एवं पशु क्षति का यथा शीघ्र सर्वे कर राशि देने का निर्देश दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: