मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों काे दिया दो हजार करोड़ का राहत पैकेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अगस्त 2017

मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों काे दिया दो हजार करोड़ का राहत पैकेज

pm-announces-rs-2000-cr-package-for-flood-relief-in-northeast
गुवाहाटी 01 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्यों को राहत, पुनर्वास , पुनर्निर्माण और बाढ़ रोकथाम के उपायों के लिए आज दो हजार करोड़ रूपयों के राहत पैकेज की घोषणा की। श्री मोदी ने असम में हाल में बाढ के बाद की स्थिति और राहत उपायों की समीक्षा के बाद यह घोषणा की। उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी की भौगोलिक स्थिति के कारण आने वाली बाढ़ का दीर्घकालिक समाधान तलाशने के लिए समन्वित प्रयासों के अध्ययन के लिए एक हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि की भी घोषणा की। पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की स्थिति और राहत इंतजामों की समीक्षा के मद्देनजर एक दिवसीय यात्रा पर यहां आये श्री मोदी ने सिलसिलेवार उच्चस्तरीय बैठक के समापन के बाद ये घोषणायें की। उन्होंने असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड के मुख्यमंत्रियों और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी की। 

कोई टिप्पणी नहीं: