32 टेस्ट मैच में 150 विकेट लेकर कीर्तिमान बना डाला जडेजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अगस्त 2017

32 टेस्ट मैच में 150 विकेट लेकर कीर्तिमान बना डाला जडेजा

ravindr-jadeja-makes-world-record
क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के ऑल राउण्डर रविन्द्र जडेजा का नाम, रविन्द्र सिन्ह अनिरुद्ध सिन्ह जडेजा हैं। इनका जन्म 6 दिसम्बर 1988 को नवागम-खेड़, सौराष्ट्र में हुआ है।  वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सौराष्ट्र का और भारतीय प्रीमियर लीग में गुजरात लाॅयन्स का प्रतिनिधित्व करते हैं वे 2008 में मलेशिया में विश्व कप की विजयी भारतीय U-19 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थे। जडेजा एक बाएं हाथ से खेलने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और धीमी गति से बाएं हाथ के प्राचीन शैली के गेंदबाज हैं। भारत के स्पिनर बिसन सिंह बेदी ने 1976 में 41  टेस्ट मैच खेलकर 150 विकेट लिये। पाकिस्तान के फास्ट बॉलर वसीम अकरम ने 1992 में 41 टेस्ट खेलकर 150 विकेट लिये। श्रीलंका के स्पिनर रंगना हैरात ने 2012 में, न्यूजीलैंड के टेंट ब्लूंट ने 2016 में,इंग्लैंड के टॉनी लॉक ने 1962 में,भारत के वीनू मांकड़ ने 1956 में और इंग्लैंड के डेरिक अंडरवुड ने 1974 में 40 टेस्ट मैच खेलकर 150 विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया के ऐलेन डेविडसन ने 1961 में 37, ऑस्ट्रेलिया के बिल जोनसन ने 1955 में 35 और ऑस्ट्रेलिया के ही मिखेल जोनसन ने 2010 में 34 टेस्ट खेलकर 150 टेस्ट विकेट लिये। रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 32 टेस्ट खेलकर 150 विकेट झटक गये।

कोई टिप्पणी नहीं: