बिहार में सड़क निर्माण संवेदकों के ऑनलाइन निबंधन के लिए पोर्टल लांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 अगस्त 2017

बिहार में सड़क निर्माण संवेदकों के ऑनलाइन निबंधन के लिए पोर्टल लांच

web-portal-for-worker-in-bihar-launched
पटना 11 अगस्त, बिहार सरकार ने जिला स्तर पर सड़क निर्माण की निविदा में शामिल होने वाले संवेदकों को निबंधन में होने वाली कठिनाइयों से निजात दिलाने के उद्देश्य से आज एक वेबपोर्टल लांच किया। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने यहां पोर्टल को लांच करते हुये कहा कि इससे जिला स्तर पर सड़क निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तक के ऑर्डर लेने वाले श्रेणी चार के संवेदकों को निबंधन कराने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में श्रेणी चार के संवेदकों का निबंधन राज्य के 36 पथ प्रमंडलों में मैनुअल ढंग से किया जाता रहा है लेकिन पोर्टल के लांच होने से उन्हें कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। श्री यादव ने कहा, “25 लाख रुपये से अधिक की निविदा में शामिल होने के लिए पहले से पंजीकृत संवेदक जिला स्तर पर श्रेणी चार के अंतर्गत पंजीकरण के पात्र नहीं होंगे। इस नये पोर्टल के जरिये केवल श्रेणी चार के संवेदक ही अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 15 लाख रुपये तक की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आरक्षण का भी प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि निविदा के समय संवेदक को बार-बार जाति प्रमाण पत्र जमा न करना पड़े इसके लिए निबंधन प्रमाण पत्र में ही जाति का उल्लेख करने का निर्णय लिया गया है। मंत्री ने 15 लाख रुपये तक की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संवेदकों को मिलने वाले आरक्षण के प्रावधानों का उल्लेख करते हुये कहा कि अनुसूचित जाति के संवेदकों को 16 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को एक प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 18 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 12 प्रतिशत और पिछड़े वर्ग की महिला संवेदकों को तीन प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: