दुमका : "वी" (वुमन इम्पावरमेंट) की संरक्षिका व अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यों ने डीसी से की भेंट, दिया 12 सूत्री मांग पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

दुमका : "वी" (वुमन इम्पावरमेंट) की संरक्षिका व अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यों ने डीसी से की भेंट, दिया 12 सूत्री मांग पत्र

women-empowerment-meet-dc-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) एस पी महिला महाविद्यालय, दुमका के आदिवासी छात्रावास में पिछले 02 अगस्त 2017 को काॅलेज की डिग्री-1 की एक छात्रा के साथ उसी काॅलेज में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के द्वारा की गई अमानवीय कृत्यों के परिणाम स्वरूप डब्ल्यू ई (वुमन इम्पावरमेंट) की सदस्यों ने संस्था की संरक्षिका जोयेस बेसरा व अध्यक्ष अमिता रक्षित के नेतृत्व में डीसी दुमका मुकेश कुमार व एसपी मयूर पटेल से मुलाकात कर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर संस्था की सचिव सिंहासन कुमारी, कोषाध्यक्ष अन्नु जी, छवि बागची, नीतू झा, संगीता सिन्हा, किरण तिवारी, मेरीनीला मराण्डी व ऐलिजाबेथ टुडू मौजूद थीं। पीड़िता के साथ पूरी हमदर्दी जताते हुए डीसी श्री कुमार ने कहा कि पूरा प्रशासन उसके साथ खड़ा है। डीसी ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा पूरा न्याय होगा पीड़िता के साथ।  उसकी शिक्षा जारी रहेगी। इस विषम परिस्थिति में पीड़िता के परिवार को नगद सहायता राशि के साथ-साथ शेड, शौचालय व कूप निर्माण की योजना स्वीकृत की गई है । एस पी मयूर पटेल ने कहा कि पीड़िता को निर्वस्त्र कर उसे प्रताड़ित करने के मामले में अब तक छः आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस कांड में संलिप्त शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है । उन्होंने कहा कोई बख्शा नहीं जाएगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: