कोविंद व नायडू ने दीं शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

कोविंद व नायडू ने दीं शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं

kovind-and-naidu-greets-on-occassion-of-teachers-day
नयी दिल्ली 04 सितम्बर,राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री कोविंद ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर अाज कहा कि विख्यात दार्शनिक और शिक्षक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारे देश में गुरु शिष्य की महान परंपरा रही है। शिक्षक अपना ज्ञान विद्यार्थियों को देकर उन्हें सशक्त बनाते हैं। वे बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाते हैं। इसलिए समाज शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करता है। शिक्षक एक आदर्श हैं ,जो बच्चों में जिज्ञासा और सीखने की भावना पैदा करते हैं। उन्होंने कहा,“ मैं इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे महान राष्ट्र के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूं। उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षक देश के वास्तविक निर्माता है, जो बच्चों के भविष्य को स्वरूप देकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। श्री नायडू ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में पांच सितम्बर को मनाया जाता है, जो एक प्रकांड विद्वान और शिक्षाविद् भी थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस एक विशेष दिन है, जब हजारों शिक्षकों को उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: