मधुबनी : मुस्लिम भाइयो ने एक दुसरे को गले लगाकर बकरीद की शुभकामना दी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 सितंबर 2017

मधुबनी : मुस्लिम भाइयो ने एक दुसरे को गले लगाकर बकरीद की शुभकामना दी.

muslim-congratulate-people
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम भाइयो ने ईद उल अजहा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया .इस मौके पर लोगो ने अपने गाँव  या बगल के मगरिवो में नमाज अदा किये  . वर्षा के वजह से अधिकांश जगह मस्जिद में हीं नमाज अदा की गयी . तीन दिनों तक चलने बाला यह पर्व सोमवार को समाप्त होगी . पहले दिन शनिवार को सैकड़ो बकरों की कुर्वानी दी गयी .इस पर्व में गरीव आमिर सभी अपने क्षमता के मुताविक क़ुरबानी पर खर्च करते  है. सुवह से ही मुस्लमान भाई इदगहो की ओर प्रस्थान किये. क्षेत्र के प्रमुख इदगहो में आज विशेष नमाज अदा की गयी .इदगहो को विशेष रूप से सजाया संबारा  गया था . लोगो ने एक दुसरे को गले लगाकर बकरीद की शुभकामना दी . मदन पंचायत की जमैला बाजार में बगेफिरदौस जमा मस्जिद में ईद उल अझ की विशेष नमाज अदा की गयी मौलवी मो रहमतुल्लाह शम्सी के मुताविक बकरीद हज की  समाप्ति पर मनाया जाता है . बकरीद का अलग महत्व है . कुरान में वताया गया है की अल्लाह ने  हजरत इब्राहीम से सपने में उनकी सबसे प्यारी चीज की कुर्वानी मांगी थी . हजरत इब्राहीम ने अपने प्यारे बेटे की कुर्वानी देने का फैसला ले लिया . मगर जैसे ही उस्की कुर्वानी देने को वो उसकी गर्दन पर बार किया अल्लाह ने उनके बेटे की जगह एक दुमा की क़ुरबानी दिला दी . बकरीद के मौके पर स्थानीय शासन प्रशासन ने जगह जगह इदगहो में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल और दंडाधिकारी को तैनात किया गया था . प्रमुख मगरीवो में गिदरगंज, जमैला , सर्रा , हरना , ठाढ़ी, गंधरा इन , पस्टन मरुकिया, गंगद्वार आदि गाँव के कब्रिस्तान है.

कोई टिप्पणी नहीं: