रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने की कार्रवाई कानून सम्मत: रिजिजू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने की कार्रवाई कानून सम्मत: रिजिजू

rohingya-refugees-repatnation-lawful-rijiju
नयी दिल्ली 05 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की म्यांमार यात्रा के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने आज कहा कि केंद्र सरकार की रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस उनके देश भेजने की कार्रवाई कानून सम्मत है, श्री रिजिजू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब पर कहा कि रोहिंग्या लोग अवैध तरीके से भारत में रह रहे हैं, सरकार उन्हें वापस म्यांमार भेजने की कार्रवाई कर रही है, यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून सम्मत है। रोहिंग्या मुसलमानों पर सरकार की कार्रवाई की कुछ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं द्वारा आलोचना किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि भारत में ये अवैध प्रवासी है। चाहे वे संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत हों या नहीं हों। उन्होंने कहा, “ अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं शरणार्थियों के मुद्दे पर भारत को सीख देने की कोशिश नहीं करें। भारत लोकतांत्रिक देश है और भारत ने सबसे ज्यादा शरणार्थियों को शरण दी है। भारत सरकार उन्हें समुद्र में नहीं फेंक रही है और न ही गोली मार रही है। उन्हें वापस भेजने के कानून सम्मत उपाय किए जा रहे हैं।” सरकार ने देश में अवैध रुप से मौजूद 40 हजार से अधिक रोहिंग्या लोगों को वापस उनके देश म्यांमार भेजने की प्रक्रिया शुरू की है। श्री मोदी की आज से शुरू हुई म्यांमार यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: