माखनलाल में छात्रों ने गौरी लंकेश को दी श्रधांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 सितंबर 2017

माखनलाल में छात्रों ने गौरी लंकेश को दी श्रधांजलि

students-tribute-gauri-lankesh-in-makhanlaal
भोपाल , गौरी लंकेश के हत्या का विरोध जताने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि के संवेदनशील छात्र गुरूवार शाम पाँच बजे विवि परिसर में जुटे. और उन्हें दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गौरी लंकेश की हत्या पर सोशल मीडिया में चल रहे वाद विवाद पर भी चर्चा की। इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि किसी विचारधारा से इतर एक महिला पत्रकार कि निर्मम हत्या निंदनीय है जिसका विरोध कर उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। ना सिर्फ पत्रकार वर्ग बल्कि सभी वर्ग के लोगों को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए।  छात्रों ने निश्चय किया की एक भावी पत्रकार होने के नाते विचारधारा ओं से अलग हटकर मानवीय संवेदनाओं के साथ संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की कोशिश करना चाहिए..छात्रों ने इस चर्चा में विवि प्रशासन से अपेक्षा की कि इस तरह की कोई घटना आगे न हो इसके लिए पत्रकार सुरक्षा कानून सरकार द्वारा लागू करवाने में विवि अहम भूमिका निभाए ।

कोई टिप्पणी नहीं: