तीन नदी जोड़ो परियोजनाओं की जल्द शुरुआत : गडकरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

तीन नदी जोड़ो परियोजनाओं की जल्द शुरुआत : गडकरी

three-river-linking-projects-started-soon-gadkari
नयी दिल्ली, 05 सितम्बर, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि केन बेतवा सहित नदी जोड़ो की तीन तथा बांध निर्माण की दो परियोजनाओं पर काम अगले तीन माह में शुरू कर दिया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनकी शुरुआत करेंगे। श्री गडकरी ने मंंत्रालय के कामकाज के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि केन-बेतवा, पार-तापी-नर्मदा तथा रमणगंगा-पिंजल नदी जोड़ो परियोजनाओं के साथ ही पंचेश्वर और उत्तरी कोयल बांध परियोजना की शुरुआत तीन माह में कर दी जाएगी। इन परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को आरंभ करने को लेकर राज्यों के बीच जो भी विवाद हैं उनके समाधान के लिए संबंद्ध राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक पखवाड़े के भीतर बैठक बुलायी जाएगी और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान निकाला जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन बेतवा को जोड़ने से छह लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और इस पर करीब 18 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसी तरह से पंचेश्वर बांध का निर्माण होने से नेपाल के साथ संबंध सुधरेंगे और इससे राजस्थान तक लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। इस संबंध में जल संसाधन सचिव के साथ नेपाल के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज यहां विचार विमर्श भी किया। उत्तर कोयल परियाेजना से 33 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होने का अनुमान लगाया गया है। जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं की लागत कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करें और इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और संबंधि क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह लें। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होनी चाहिए और पारदर्शिता का इसमें पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: