अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जस्टर की शीघ्र नियुक्ति की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जस्टर की शीघ्र नियुक्ति की मांग की

usa-chamber-of-commerce-demand
वाशिंगटन, 13 सितंबर, अमेरिका के चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने सीनेट की वैश्विक संबंध समिति से भारत के अगले राजदूत के रूप में केनेथ जस्टर का नाम जल्दी स्वीकृत करने को कहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जस्टर को भारत के राजदूत पद के लिए नामित किया था। यह पद 20 जनवरी से ही रिक्त पड़ा है। सीनेट की वैश्विक संबंध समिति उनकी नियुक्ति की स्वीकृति पर अभी निर्णय लेने वाली है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय इकाई) मायरन ब्रिलियेंट ने सीनेट की वैश्विक संबंध समिति को भेजे पत्र में कहा, ‘‘यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स की अमेरिका-भारत कारोबार परिषद की तरफ से मैं भारत के राजदूत के पद पर केनेथ जस्टर की नियुक्ति को शीघ्रता से स्वीकृति दी जाए।’’ आठ सितंबर को भेजे पत्र में ब्रिलियेंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हालिया सफल भागीदारी और दो महीने पहले हुए द्विपक्षीय सम्मेलन के लिए ट्रंप प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी के दौरे से बने माहौल को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका भारत में राजदूत के रूप में जस्टर की शीघ्र नियुक्ति करे।

कोई टिप्पणी नहीं: