‘नये भारत’ के निर्माण की दिशा में काम करें अधिकारी : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 19 अक्तूबर 2017

‘नये भारत’ के निर्माण की दिशा में काम करें अधिकारी : मोदी

officers-should-work-towards-construction-of-new-india
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों के निदेशकों और उपसचिवों से सूचनाएँ साझा न करने वाली ‘साइलो मानसिकता’ का त्याग कर पूरी लगन के साथ वर्ष 2022 तक ‘नये भारत’ के निर्माण की दिशा में काम करने का आह्वान किया है, श्री मोदी ने इस महीने चार दिन में 380 निदेशकों एवं उपसचिवों के साथ संवाद किया। अंतिम संवाद 17 अक्टूबर को हुआ। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज बताया कि श्री मोदी ने “वर्ष 2022 तक नये भारत के निर्माण के लिए” अधिकारियों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ‘साइलो मानसिकता’ केंद्र सरकार के कामकाज में एक बड़ी बाधा है। उन्होंने इस मानसिकता से उबरने के लिए अधिकारियों से नवाचारी तरीके अपनाने की अपील की ताकि प्रशासन की विभिन्न प्रक्रियाओं में तेजी आ सके। उन्होंने निदेशक एवं उपसचिव स्तर के अधिकारियों से टीम बनाने की बात कही ताकि बेहतर परिणाम हासिल किये जा सकें। संवाद के दौरान प्रशासन, भ्रष्टाचार, सार्वजनिक उपक्रम, सरकारी ई-मार्केट प्लेस, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, परिवहन, राष्ट्रीय एकीकरण, जल संसाधन, स्वच्छ भारत, संस्कृति, संचार एवं पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह तथा कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट सचिव भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: