सीबीएसई ने रेयान की सुरक्षा की पोल खोली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

सीबीएसई ने रेयान की सुरक्षा की पोल खोली

proper-cctv-was-not-installed-in-rayon-school
नयी दिल्ली 05 अक्टूबर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में आज उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर किया, जिसने स्कूल की पोल खोलकर रख दी है।सीबीएसई ने अपने हलफनामे में कहा कि स्कूल में पर्याप्त सीसीटीवी नहीं लगे थे। जो लगे थे उनमें से भी कुछ काम नहीं कर रहे थे। हलफनामे में कहा गया है कि रेयान स्कूल में कर्मचारियों के लिए अलग शौचालय नहीं थे। सीबीएसई ने यह भी कहा कि बिजली के कुछ पैनल खुले थे, जो स्कूल में बच्चों के लिए खतरा हो सकते थे। सीबीएसई ने कहा कि और अगर स्कूल अपनी जिम्मेदारी सही तरह से निभाता, तो यह घटना नहीं होती। बोर्ड ने अपने हलफनामे में कहा है कि घटना के बाद बोर्ड ने जांच समिति बनाई थी जिसने कहा है कि अगर स्कूल ने अपनी जिम्मेदारी सजग और सही तरह से निभायी होती, तो इस दुर्भाग्यपू्र्ण घटना को टाला जा सकता था। स्कूल प्रबंधन ने घटना के बाद इस बारे में न तो पुलिस को सूचना दी, न ही शिक्षा विभाग को। इस रिपोर्ट के आधार पर स्कूल को सीबीएसई ने कारण बताओ नोटिस जारी कर रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं: