नयी दिल्ली 05 अक्टूबर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में आज उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर किया, जिसने स्कूल की पोल खोलकर रख दी है।सीबीएसई ने अपने हलफनामे में कहा कि स्कूल में पर्याप्त सीसीटीवी नहीं लगे थे। जो लगे थे उनमें से भी कुछ काम नहीं कर रहे थे। हलफनामे में कहा गया है कि रेयान स्कूल में कर्मचारियों के लिए अलग शौचालय नहीं थे। सीबीएसई ने यह भी कहा कि बिजली के कुछ पैनल खुले थे, जो स्कूल में बच्चों के लिए खतरा हो सकते थे। सीबीएसई ने कहा कि और अगर स्कूल अपनी जिम्मेदारी सही तरह से निभाता, तो यह घटना नहीं होती। बोर्ड ने अपने हलफनामे में कहा है कि घटना के बाद बोर्ड ने जांच समिति बनाई थी जिसने कहा है कि अगर स्कूल ने अपनी जिम्मेदारी सजग और सही तरह से निभायी होती, तो इस दुर्भाग्यपू्र्ण घटना को टाला जा सकता था। स्कूल प्रबंधन ने घटना के बाद इस बारे में न तो पुलिस को सूचना दी, न ही शिक्षा विभाग को। इस रिपोर्ट के आधार पर स्कूल को सीबीएसई ने कारण बताओ नोटिस जारी कर रखा है।
गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017
सीबीएसई ने रेयान की सुरक्षा की पोल खोली
Tags
# अपराध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
अपराध
Labels:
अपराध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें