दीपावली और छठ की भीड़ से यात्रियों को मिलेगी राहत, तीन स्पेशल ट्रेन की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

दीपावली और छठ की भीड़ से यात्रियों को मिलेगी राहत, तीन स्पेशल ट्रेन की घोषणा


special-trains-announced-for-diwali-and-chhath
हाजीपुर 04 अक्टूबर, पूर्व मध्य रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा की भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए आज तीन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यहां बताया कि पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये बिहार के पटना और गुजरात के अहमदाबाद के बीच 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन अहमदाबाद से पटना के लिए प्रत्येक सोमवार को तथा पटना से अहमदाबाद के लिए प्रत्येक बुधवार को चलेगी। श्री कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद-पटना पूजा स्पेशल 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06, 13, 20 तथा 27 नवंबर को अहमदाबाद से 23:25 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुयी अगले दिन 07:45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09412 पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22 एवं 29 नवंबर को पटना से 11:35 बजे चलकर अगले दिन 19:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य श्रेणी के दो और एलएलआर के 02 कोच सहित 17 कोच होंगे। श्री कुमार ने बताया कि बिहार के सहरसा से हरियाणा के अम्बाला के बीच पूर्णतः अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सहरसा से अम्बाला के लिए 05 अक्टूबर को तथा अम्बाला से सहरसा के लिए 07 अक्टूबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 05517 सहरसा-अम्बाला स्पेशल ट्रेन 05 अक्टूबर को सहरसा से 19:00 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुये 07 अक्टूबर को 00:15 अम्बाला पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05518 अम्बाला-सहरसा स्पेशल ट्रेन 07 अक्टूबर को 03:10 बजे अम्बाला से चलकर 09 अक्टूबर को 09:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 और एलएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि झारखंड के जसीडीह और दिल्ली के आनंदविहार टर्मिनल के बीच पटना-मुगलसराय होते हुये पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 06 अक्टूबर से 29 नवंबर तक जसीडीह से प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को तथा आनंदविहार टर्मिनल से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को चलेगी। श्री कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 03501 जसीडीह-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 06 अक्टूबर से 28 नवंबर तक जसीडीह से 18:30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुयी अगले दिन 11:20 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 03502 आनंदविहार-जसीडीह ट्रेन 07 अक्टूबर से 29 नवंबर के दौरान आनंदविहार से 19:50 बजे चलकर अगले दिन 12:35 बजे जसीडीह पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी के एक-एक, शयनयान श्रेणी के आठ, साधारण श्रेणी के चार और एलएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: