मधुबनी : माफिया की दबंगता से दो दर्जन बच्चों की जान सांसत में। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

मधुबनी : माफिया की दबंगता से दो दर्जन बच्चों की जान सांसत में।

  • सराय पोखरा के बगल के सरकारी विद्यालय में लगा चिकित्सा शिविर 
  • दबंगों ओर राजनीतिक पेंच में सराय पोखर हथियाने के लिए स्कूल के बगल में रहे पोखर को कूड़ा स्थल बना दिया

Health-camp-sarai-pokhar-madhubani
मधुबनी, 22 दिसंबर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 7 सदस्यीय चिकित्सक टीम ने गांधी बाजार के नगरपालिका मध्य विद्यालय में कैम्प लगा कर बच्चों के स्वास्थ्य का जांच किया। डॉ0 एम0 ए0 रहमान, डॉ0 एम0 जफर, डॉ0 कमलेश कुमार एवं डॉ0 सुभाष पाल ने कुल 195 बच्चों का चिकित्सा जांच किया जिसमें 31 बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। रेफर बच्चों में 10 छात्र एवं 21 छत्राएँ हैं। डॉ0 रहमान ने बताया कि अधिकतर बच्चे प्रदूषण के कारण बीमार हैं जिससे उनमे चर्म रोग और एलर्जी की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थिति देखकर लगता है विद्यालय कचरे के ढेर पर संचालित हो रहा है। डॉ0 जफर ने कहा कि विद्यालय के बगल के तालाब में फैले कचरे के वजह से वातावरण बहुत प्रदूषित हो चुका है। ज्ञात हो कि सप्ताह भर पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पत्राचार कर जिला पदाधिकारी से निवेदन किया था कि विद्यालय के आस पास फैले गंदगी के वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं जिससे उनके उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है। विद्यालय के बच्चों ने भी रोडमार्च के माध्यम से जिला पदाधिकारी से आग्रह किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: