द्रमुक के लिए बड़ा दिन, भ्रष्टाचार में कभी लिप्त नहीं हुई : कनिमोझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

द्रमुक के लिए बड़ा दिन, भ्रष्टाचार में कभी लिप्त नहीं हुई : कनिमोझी

big-day-for-dmk-kanimojhi
नई दिल्ली, 21 दिसंबर, विशेष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में गुरुवार को सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया, जिसके बाद द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि यह उनके लिए बड़ा दिन है और गलती किए बिना भी भ्रष्टाचार का अभियुक्त होना एक 'डरावना अनुभव' रहा। द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की बेटी ने कहा कि अब सब कुछ पीछे छोड़कर आगे देखने का समय है। कनिमोझी ने यहां मीडिया से कहा, "कुछ न करने के बाद भी अभियुक्त होना और भ्रष्टाचार का हिस्सा न होने के बाद भी उन्हें दोषी कहा जाना बहुत ही डरावना अनुभव रहा।" कनिमोझी ने कहा, "हम सब खुश हैं कि सभी को न्याय मिला। यह द्रमुक और हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा दिन है।" उन्होंने कहा, "मुकदमा बहुत लंबा चला और लोगों ने समय-समय पर इसे हमारे खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश की गई, जिस वजह से द्रमुक को बहुत कुछ सहना पड़ा।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा परिवार, मेरे भाई स्टालिन और मेरी पार्टी मुकदमे के दौरान हमेशा मेरे साथ रही, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।"

कोई टिप्पणी नहीं: