अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनेगी फिल्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनेगी फिल्म

film-on-life-of-atal-bihari-bajpai
 नयी दिल्ली 25 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर पचीस करोड़ रुपये की लगत से एक फीचर फिल्म बनेगी।सवा दो घंटे की यह फिल्म युगपुरुष अटल नाम से बनेगी और अगले साल श्री वाजपेयी के 94वें जन्मदिन पर बनकर तैयार हो जायेगी। स्पेक्ट्रम मूवीज के बैनर तले बननेवाली इस फिल्म में कुल 70 चरित्र होंगे और फिल्म में संगीत बप्पी लहरी देंगे। फिल्म के निर्देशक मयंक श्रीवास्तव और निर्माता रंजीत शर्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि अभी इस फिल्म के लिए वाजपेयी जी की भूमिका निभानेवाले अभिनेता का चयन नहीं हुआ है लेकिन 15 दिन के भीतर इसकी घोषणा कर दी जायेगी। पटकथा दिल्ली के बसंत कुमार ने लिखी है। उन्होंने कहा कि हम रंगमंच के किसी अभिनेता को वाजपेयी के किरदार निभाने का मौका देंगे। इस फिल्म में दस महिला किरदार होंगी। नेहरु जी, शास्त्री जी, इंदिरा जी जैसे दिवंगत नेताओं के अलावा लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह और राजनाथ सिंह का भी किरदार होगा और साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस फिल्म में एक किरदार के रूप में दिखाया जायेगा। फिल्म की शूटिंग ग्वालिवर कानपुर के अलावा उन निर्वाचन क्षेत्रों की भी शूटिंग होगी जहाँ से वे लोकसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने बताया कि हम धूमधाम के साथ इस फिल्म को रिलीज़ करेंगे और देश भर के सिनेमाघर में दिखाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: