दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे मोदी

नयी दिल्ली 24 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दिल्ली मेट्रो के बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर खंड पर तीसरे चरण में निर्मित 12.64 किलीमीटर लम्बी नयी ‘मेजेंटा लाइन’ का कल उदघाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश में नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्‍ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन के शुरू होने से नोएडा और दक्षिणी दिल्‍ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाले समय में काफी कमी आयेगी। प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर इस लाइन पर मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत करेंगे । इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दिल्‍ली के लिए मजेंटा लाइन को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बोटैनिकल गार्डन-कालकाजी मंदिर खंड पर शुरू में कुल 10 ट्रेनों को सेवा में लगाया जाएगा तथा दो ट्रेनों को आपता सेवा के लिए अलग से रखा जाएगा। ट्रेनों का परिचालन पांच मिनट एवं 15 सेकेंड के अंतराल पर होगा। इस खंड के सभी नौ स्टेशनों बोटैनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार, शाहीन बाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी और कालकाजी मंदिर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर होंगे। कालकाजी मंदिर स्टेशन भूमिगत तथा अन्य दूसरे स्टेशन जमीन के ऊपर बनाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: