पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बयान को भारत ने किया खारिज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बयान को भारत ने किया खारिज

pakistan-s-national-security-advisor-s-statement-rejected-by-india
नयी दिल्ली 21 दिसंबर, भारत ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ के उस बयान को आज खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने दक्षिण एशिया में भारत एवं अमेरिका की निकटता के कारण परमाणु युद्ध की आशंका व्यक्त की थी। पाकिस्तानी मीडिया ने लेफ्टिनेंट जनरल जंजुआ काे इस्लामाबाद में एक सेमीनार में उद्धृत करते हुए कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्थिरता एक नाज़ुक संतुलन पर टिकी है और परमाणु युद्ध की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।  विदेश मंत्रालय की यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “हम पाकिस्तान की ओर से ऐसे खतरे व्यक्त करने वाली टिप्पणियोंं को सुनने के अादी हैं। इस बयान के पीछे राजनीतिक मंशा साफ साफ नज़र आ रही है। इसे गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है।” प्रवक्ता का ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाज़वा के बयान की ओर भी दिलाया गया जिसमें उन्होंने सांसदों को भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखने की नसीहत दी है। इस पर श्री कुमार ने कहा कि भारत भी अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते रखना चाहता है और इसके लिये यह बहुत जरूरी है कि पाकिस्तान आतंकवाद पर मुख्य चिंता का निवारण करे।  उन्होंने कहा कि भारत ने बार-बार पाकिस्तान से कहा है कि वह अपनी धरती पर आतंकी नेटवर्क का सफाया करे और आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध कार्रवाई करे। अगर पाकिस्तान इस बारे में गंभीर है तो उसे ये कदम उठाने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: