गुजरात चुनाव ने कांग्रेस में जान फूंकी : मोइली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

गुजरात चुनाव ने कांग्रेस में जान फूंकी : मोइली

  • राहुल को पार्टी में भारी फेरबदल करना चाहिए

rahul-rawail-congress-moily
हैदराबाद, 21 दिसंबर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का कहना है कि गुजरात चुनाव में बेहतर प्रदर्शन ने पार्टी को एक नयी गति दी है और उसके राजनीतिक अवसरों को पुनर्जीवित कर दिया है। मोइली का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी में अब ‘‘भारी फेरबदल’’ करना चाहिए और चुनावी मोर्चे पर सकारात्मक परिणाम देने में विफल रहने वाले प्रदेश समिति अध्यक्षों तथा एआईसीसी के प्रदेश प्रभारियों को बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालिया गुजरात चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में न सिर्फ नयी जान आयी है, बल्कि उसे गति भी मिली है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगले किसी चुनाव में, कांग्रेस विजयी होगी।’’ पार्टी में नयी जान फूंकने को लेकर नये अध्यक्ष के सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में बात करते हुए मोइली ने कहा, ‘‘जहां भी लोग एक या दो चुनावों में असफल रहे हैं.... वहां के अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के (राज्य) प्रभारियों को तुरंत बदल दिया जाना चाहिए और नये चेहरों को प्रभार सौंपना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि राज्यों में भी ऐसे लोग हैं जो लगातार स्थानीय और विधानसभा चुनावों में विफल रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस समिति के ऐसे अध्यक्षों को बनाये रखने का कोई मतलब नहीं है।’’ मोइली ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी को एआईसीसी के प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस समितियों के ऐसे अध्यक्षों के कारण चुनाव नहीं हारना चाहिए जो चुनावों में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान मोइली विभिन्न विभागों के मंत्री रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: