लालू के जेल जाने के बाद पहली बार तेजस्वी के साथ राजद नेताओं की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

लालू के जेल जाने के बाद पहली बार तेजस्वी के साथ राजद नेताओं की बैठक

tejashwee-presides-meeting-after-lalus-jail
पटना 26 दिसम्बर राष्ट्रीय जनता दल, के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले के एक मामले में जेल जाने के बाद आज पहली बार पार्टी के नेताओं की हुयी बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुयी। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के यहां दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं की लगभग दो घंटे तक हुयी बैठक में गहन मंथन किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि छह जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की फिर से बैठक होगी जिसमें प्रखंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को शामिल होने को कहा गया है। रांची की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने श्री यादव को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिया है और अब तीन जनवरी को उन्हें सजा सुनायी जायेगी। बैठक के बाद प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने कहा कि राजद के अध्यक्ष श्री यादव के जेल चले जाने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस गलतफहमी में नहीं रहे कि राजद कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष को एक साजिश के तहत चारा घोटाले के मामले में सजा दिलवाकर जेल भिजवाया गया है ताकि उनकी पार्टी कमजोर हो जाये। इस तरह की साजिश से राजद कमजोर होने वाला नहीं है और जो लोग ऐसा सोंच रहे हैं वे गलतफहमी के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस साजिश को समझ रही है और अब वह सामाजिक न्याय के लिए खुद लड़ाई लड़ने को तैयार है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार भ्रष्टाचार के प्रति संवेदनशील होने का दावा करते हैं , लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कंपनी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हुए 16 हजार गुणा मुनाफे की बात नहीं करते। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद गुजरात के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में श्री कुमार की मुलाकात श्री शाह से होगी और वह उनके पुत्र को भी इस मामले में जनता के सामने सफाई देने की बात कहेंगे। श्री यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष के जेल जाने पर भले ही मुख्यमंत्री श्री कुमार और भाजपा चैन की सांस ले रही है लेकिन उनका ‘काल’ जन्म ले लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले बिहार विधानसभा के चुनाव में राजद, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस से बने महागठबंधन को जनादेश मिला था और भाजपा को करारी हार मिली थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने पाला बदल कर भाजपा से हाथ मिला लिया जो जनादेश का अपमान है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्हें जनादेश मिला था उनके नेता जेल में हैं और जिन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था वे अब सरकार में हैं। जनता सब देख रही हैं और ऐसे लोगों को सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि चारा घोटाला वर्ष 1977 से ही चला आ रहा था जबकि राजद अध्यक्ष श्री यादव वर्ष 1990 में मुख्यमंत्री बने थें। श्री यादव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने राजद अध्यक्ष को और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी कर दिया है। उच्चतम न्यायालय ने साफ किया था कि उनलोगों के पास आय से अधिक संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री यादव के आदेश पर ही चारा घोटाले की जांच शुरु की गयी और कई प्राथमिकियां दर्ज हुयी थी। इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डा.जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया जबकि जांच के आदेश देने वाले श्री यादव को दोषी करार दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: