जम्मू-कश्मीर को जंग का मैदान न बनाएं भारत-पाक : महबूबा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जनवरी 2018

जम्मू-कश्मीर को जंग का मैदान न बनाएं भारत-पाक : महबूबा

dont-battel-on-jammu-kashmir-mahbooba
श्रीनगर 21 जनवरी, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीमा पर लगातार हो रही गोलीबारी के बीच भारत और पाकिस्तान से शांति की अपील करते हुए आज कहा कि वे जम्मू कश्मीर को जंग का मैदान नहीं बल्कि दोस्ती का पुल बनाए। शीरी में नये पुलिस कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए सुश्री मुफ्ती ने कहा “जहां पूरा भारत विकास की ओर बढ़ रहा है, जम्मू-कश्मीर विपरीत दिशा में चल रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान से यह अपील करती हूं कि जम्मू-कश्मीर को युद्ध का मैदान नहीं बनाएं बल्कि एक-दूसरे के साथ दोस्ताना रिश्ता बनाने के लिए पुल की तरह इस्तेमाल करें।” मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सीमा पर बहुत खून-खराबा हो रहा है। दोनों देशों के बीच गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के लोग मारे जा रहे हैं। यह कितना दुखद है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को जब अच्छे स्कूलों, अस्पतालों और सड़कों की मांग करनी चाहिए, वे अपनी सुरक्षा के लिए बंकरों की मांग कर रहे हैं।”  मुख्यमंत्री नये पुलिस कांस्टेबल को संबोधित करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस का काम सबसे कठिन है क्योंकि आपके सामने केवल कानून व्यवस्था को बहाल करने की चुनौती नहीं है। कई बार कानून-व्यवस्था कायम करने के दौरान आपको अपने लोगों से ही सामना करना पड़ेगा और ऐसे वक्त में अपने धैर्य से उन चुनौतियों से पार पाना होगा।” गौरतलब है कि सीमा पर इन दिनों काफी तनाव की स्थिति है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान की आेर से हुई गोलीबारी में घायल हुए एक जवान ने कल अंतिम सांसें ली। गुरुवार से अब तक सीमा पार से की गई गोलबारी में 11 लोग मारे जा चुके हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: