मधुबनी : सांसद ने हर गांव हर टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना पर अमल किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जनवरी 2018

मधुबनी : सांसद ने हर गांव हर टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना पर अमल किया

jhanjharpur-mp-virendr-singh-worked-for-villege
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के लिए वे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। ये बातें कही स्थानीय सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी  ने। वे मंगलवार को डेडूहा सड़क के शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली ये सड़क कस्मा गौड़ से डेदुहा तक बनेगी। करीब 1.7 किलोमीटर लंबी ये सड़क 92 लाख रुपये की लागत से बनेगी। लोगो ने इस मौके पर सांसद और अतिथियों का स्वागत पाग दोपट्टा और फूलमाला से किया।  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी  ने मौजूद लोगों से कहा की भाजपा सरकार हर गांव हर टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। इस क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी समस्याएँ उनकी नज़र में हैं और बारी बारी से वे उनका निदान करवा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा विधायक रामप्रीत पासवान, पंकज चौधरी, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर राय, जद यू अध्यक्ष अजित महतो, उपप्रमुख मोतिउर्रह्मान, मुखिया राजेश कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया शिव चंद्र झा, संजय सिंह, रंजन झा, कृष्णमोहन चौधरी, कुमरजी झा, अधिवक्ता दिवाकर सिंह, दिलीप चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, संजय झा, मनोज साफी, राम विलास धांगर, पंसस अजमेरी खातून, अजित कुमार मिश्रा, रणधीर कुमार, सियाराम मंडल, राम शरण मंडल, शिवशंकर राय, रामचंद्र यादव, श्याम नारायण मंडल, मो अब्बास, सूर्य नारायण राय आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: