मधुबनी : पोखर बचाने के लिए ‘सेल्फी विद जेसीबी कैंपेन’, सोशल मीडिया पर धूम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

मधुबनी : पोखर बचाने के लिए ‘सेल्फी विद जेसीबी कैंपेन’, सोशल मीडिया पर धूम

madhubani-youth-fight-for-sarai-pond
मधुबनी, 11 जनवरी, सराय पोखरा की सफाई जे0 सी0 बी0 से हो इस मुद्दे को लेकर तरह तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में युवाओं की एक टोली ने ‘सेल्फी विद जेसीबी कैंपेन’ चलाया है। इस कैंपेन के अंतर्गत हाथ मे जेसीबी का खिलौना लेकर सराय पोखरा के नजदीक सेल्फी लिया जा रहा है। युवाओं में इस नए तरह के अभियान को लेकर काफी दिलचस्पी दिख रही है। वो ना सिर्फ सेल्फी ले रहे हैैं बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं। इस कैंपेन के आयोजक अजय ठाकुर ने कहा कि सरायपोखरा को देखकर लगता है कि बिना जेसीबी के सफाई असंभव है। नगर परिषद के द्वारा सफाई की जो व्यवस्था किया गया है वो नाकाफी है। अनेको संगठन और वार्ड पार्षद के द्वारा जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन फिर भी अभी तक जेसीबी मुहैया नही कराया गया। हम सारे युवा चाहते हैं कि सरायपोखरा की सफाई में जल्द से जल्द जेसीबी का इस्तेमाल हो। इसलिए हमलोगों ने ‘सेल्फी विद जेसीबी’ अभियान चलाया है।

सेल्फी कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिव कुमार ने कहा कि इस तालाब के गंदगी के वजह से हमलोगों को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। जब हमलोगों के घर कोई गेस्ट आता है तो वो इस तालाब में व्याप्त गंदगी को लेकर उलाहना देने से नही चूकते। इसलिए हमलोग आजिज होकर इस अभियान को शुरू किए हैं जिसमें शहर के युवाओं से निवेदन करते हैं कि वो भी ‘सेल्फी विद जेसीबी कैंपेन’ में हिस्सा लें। ताकि जल्द से जल्द सरायपोखरा की सफाई हो सके और सुंदर तालाब समाज को मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: