झारखंड के लिये निफ्ट गौरव की बात : मुख्यमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

झारखंड के लिये निफ्ट गौरव की बात : मुख्यमंत्री

nift-proud-for-jharkhand-said-raghuvar
रांची 11 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज़ टेक्नोलॉजी जैसा प्रतिष्ठित संस्थान झारखंड के लिए गर्व की बात है । श्री दास ने यहां निफ्ट की ओर से एक्सीलेंस इन मैन्युफैक्चरिंग एंड द न्यू होराइजन मैपिंग द पाथ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद कहा कि निफ्ट की मानव संसाधन शक्ति पर झारखंड को नाज है। निफ्ट संस्थान के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि युवा ही भारत के भविष्य हैं। उन्होने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उनके कौशल क्षमता का विकास हो। देश के इतिहास में पहली बार युवाओं के कौशल क्षमता में विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पहल कर अलग मंत्रालय बनाया और सुनियोजित प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में भी उसी के अनुरूप कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। झारखंड सरकार भी युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार उपलब्ध कराने के अभियान को आगे बढ़ा रही है। विकसित देशों में जहां 80 प्रतिशत युवा कौशल क्षमता से युक्त है वहीं देश में यह 10 प्रतिशत के आसपास है जबकि देश की 60 प्रतिशत है आबादी युवा है। स्वामी विवेकानंद का सपना था कि भारत विश्व गुरु बने । राज्य सरकार विवेकानंद की जयंती के अवसर राष्ट्रीय युवा दिवस पर 25000 युवाओं को सीधे रोजगार दे रही है। इनमें ऐसे भी युवा हैं जिन्होंने भले ही उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं की है लेकिन उनका कौशल विकास कर उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। श्री दास ने कहा कि इस कार्यशाला में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए की देश के मैन्युफैक्चरिंग संस्थान जो प्रोडक्ट बनाते हैं उनकी क्वालिटी सर्वश्रेष्ठ हो और इसमें जीरो डिफेक्ट हो ताकि उनके प्रोडक्ट दुनिया भर में छा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: