दरभंगा : कैदियों ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर पेश की मिसाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जनवरी 2018

दरभंगा : कैदियों ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर पेश की मिसाल

prisoner-in-darbhanga-join-human-chain
दरभंगा 21 जनवरी, बिहार के दरभंगा मंडल कारा में सैकड़ों कैदियों ने दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार के आह्वान पर आज आयोजित मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर इन सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भागीदारी कर समाज के समक्ष मिसाल पेश की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला में अधिकाधिक लोगों के शामिल होने के आह्वान पर मंडल कारा के बंदी मानव श्रृंखला बनाकर इन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा बने। इस दौरान कैदियों ने एक स्वर में दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ आवाज बुलंद किया। जेल प्रशासन सूत्रों ने यहां बताया कि आज सुबह से ही जेल में बंद महिला एवं पुरूष बंदियों ने मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर परिसर में ही एक कतार में खड़े हुए और इसके बाद हाथ से हाथ जोड़कर श्रृंखला का निर्माण किया। बंदी इसे लेकर काफी उत्साहित थे । बंदियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। मंडल कारा के अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा ने बताया कि दहेज और बाल विवाह उन्मूलन के विरोध में सरकार ने जो कदम उठाया है उसके तहत जेल के अंदर भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया है ताकि जेल में बंद कैदी इस मुहिम से वंचित न रह जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: