रालोसपा ने शिक्षा सुधार,मानव कतार में सभी दलों से शामिल होने की अपील की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 जनवरी 2018

रालोसपा ने शिक्षा सुधार,मानव कतार में सभी दलों से शामिल होने की अपील की

rlsp-apeal-to-join-human-chain
पटना 28 जनवरी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने 30 जनवरी को पार्टी की ओर से आयोजित ‘शिक्षा सुधार, मानव कतार’ में बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) समेत सभी राजनीतिक दलों को शामिल होने की अपील की है।  रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला में वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को पार्टी की ओर से शिक्षा सुधार, मानव कतार का आयोजन किया गया है जिसमें जदयू समेत सभी राजनीतिक दलों को दलगत भावना से उपर उठकर शामिल होना चाहिए। श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह मानते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश पिछड़ गया है और ऐसे में शिक्षा में सुधार की जरुरत है। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को राज्य में 7280 विद्यालयों के बाहर 1130 बजे से 1200 बजे तक शिक्षा सुधार, मानव कतार का आयोजन किया गया है जिसमें बढ़-चढ़ कर जन भागीदारी होगी । बगैर जन भागीदारी के शिक्षा में सुधार संभव नहीं है यह सिर्फ सरकार की जिम्मेवारी नहीं बल्कि इसमें समाज के सभी लोगों का सहयोग जरुरी है। रालोसपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जदयू समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों द्वारा शिक्षा सुधार,मानव कतार का अबतक समर्थन नहीं किये जाने के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि इसका तो जवाब उसी दल के नेता ही दे सकते हैं। पार्टी की ओर से 30 जनवरी को मानव कतार में शामिल होने का आग्रह सभी दलों से नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया के माध्यम से उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी मिल गयी होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: