सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जनवरी 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

पंडित दुबे ने व्यक्त किया आभार 

sehore news
सीहोर। भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं एकात्म सीहोर यात्रा के प्रभारी भाजपा नेता पंडित महेश दुबे ने शहर पहुंची आदि शंकाराचार्य के द्वारा निकाली जा रहीं समरसमा सदभाव एकात्म यात्रा में शामिल होने वाले नागरिकों और चांदबढ़ एवं शहर में अनेक स्थानों पर स्वागत करने वाले जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं सहित कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एसडीएम राजकुमार खत्री, तहसीलदार श्री कुशवाहा, श्यामपुर तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार सहित सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का सफल एकात्म यात्रा आवगमन पर आभार व्यक्त किया है। 

समितियों के विकास के लिए प्रशिक्षण 

sehore news
सीहोर। जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहेार द्वारा संचालित सतत सहकारी प्रशिक्षण के अंतर्गत तृतीय दिवस भोपाल दुग्ध संघ के कार्य क्षेत्र की सीहोर जिले की प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सचिवों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री दीप सिंह वर्मा, अध्यक्ष प्राथमिक दुग्ध संस्था मोगराराम, एवं पूर्व संचालक सीसीबी सीहेार के मुख्य आतिथ्य में श्री धरम सिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर, श्री रंजीत सिंह रैकवाल, सहकारी निरीक्षक सहकारिता विभाग के विशेष आतिथ्य में प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का स्वागत तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री दीप सिंह वर्मा द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि जबसे मेरे बड़े भाई धरम सिंह वर्मा, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष बने है उन के द्वारा संस्था अध्यक्षों, सचिवों एवं सदस्यों के लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। निश्चित ही सहकारी समितियों को इसका लाभ मिलेगा। श्री धरम सिंह वर्मा अध्यक्ष द्वारा कहा कि संस्था के सचिवों को प्रशिक्षित होना चाहिए संस्था के प्रबंधन में प्रशिक्षण का बहुत ही महत्व है, संस्था के विकास में प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, संस्थाएं अच्छा कार्य करें इसी आशय से प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।  श्री रंजीत सिंह रैकवाल सहकारी निरीक्षक सहकारिता विभाग सीहोर द्वारा कहा कि संस्था में केशबुक दैनिक लिखनी चाहिए तथा वित्तीय पत्रक समय पर तैयार करें। निर्धारित पंजी/ सदस्य पंजी आवश्यक रूप से रखे। श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया की मध्य प्रदेश सहकारी अधिनियम 1960 की धारा 47 एवं 43 (२) के नियम 30 के अनुसार जिले की पंजीकृृत सहकारी समितियों को जिला संघ से संबद्ध कर निर्धारित दर से अभिदाय अंशदान भुगतान करना अनिवा र्य है परंतु समितियां भुगतान नहीं कर रहीं है। नियम 45 (3) के तहत यदि समितियों द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है तो उन समितियों के प्रतिनिधि किसी अन्य समिति में संचालक पद हेतु अपात्र हो जावेंगे। इस अवसर पर निम्न संस्थाओं के सचिव श्री सवाईसिंह, अशोक त्यागी, ओमप्रकाश वर्मा, वनवारी चंद्रवंशी, महेश कुमार, गनपत सिंह, सुजान सिंह, मदनलाल, आशीष वर्मा, जितेंद्र ठाकुर, सतीष त्यागी, राजेंद्र परमार, बाबूलाल, रामदयाल वर्मा, ज्ञान सिंह, देवकरण, ओमप्रकाश मालवीय, गजराज सिंह , घनश्याम सिंह, कुंदन विश्वकर्मा, मदनलाल आदि लोग उपस्थित थे। 

मोर्चा ने नपाध्यक्ष का मनाया जन्म दिन, कार्यकर्ताओं ने दी श्रीमति अरोरा को बधाई 

sehore news
सीहोर। सोमवार को अनुसुचित जाति मोर्चा भाजपा नेता रवि नागले के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने नपाध्यक्ष के निवास पर पहुंचकर केक काट कर गुलदस्ता भेंट कर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। श्री नागले ने इस मौके पर अनुसुचित बहूल वार्डो में व्याप्त समस्याओं से भी नपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा को अवगत कराया। इस अवसर  पर पार्षद गोपाल बिसोरिया, मुकेश कोली, कपिल चौधरी, आनंद, राजेश  मेवाड़ा राहुल ठाकुर , राजेश सेन संतोश मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: